/newsnation/media/media_files/2025/06/07/N5FRZMxVADhqWMombo6I.png)
Jama Masjid
दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा के अवसर पर नमाज अदा की गई. लोग अल सुबह ही मस्जिद आने लगे थे. सुबह छह बजे के करीब नमाज अदा की गई.
Delhi: People gathered in large numbers at Jama Masjid to offer Eid prayers with devotion and unity pic.twitter.com/dscJhVYOVi
— IANS (@ians_india) June 7, 2025
मिठाईयों की दुकानें गुलजार
ईद के मौके पर जामा मस्जिद के आसपास की गलियां सेवईं, शीरखुर्मा सहित मिठाईयों की दुकानों में रौनक है. जामा मस्जिद के पास दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने कहा कि मैं पिछले 34 वर्षों से मिठाइयों और शीरखुर्मा की दुकान चला रहा हूं. ईद-उल अजहा का त्योहार हमारे लिए सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है. ये हमारे लिए मोहब्बत और मेलजोल का भी पैगाम है. पहल से ज्यादा भीड़ इस बार यहां आई है.
दिल्ली पुलिस का सख्त पहरा
दिल्ली पुलिस ने भी बकरीद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिससे त्योहार में किसी भी तरह से परेशानी न आए. चप्पे-चप्पे पर कल से चेकिंग हुई थी. रात भर चेकिंग जारी रही. सुरक्षाकर्मी आज भी मुस्तैद हैं. बड़े बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त रूप से सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.
#WATCH | Security tightened outside Delhi's iconic Jama Masjid as people reach to offer morning Namaz on the occasion of Eid Al Adha pic.twitter.com/7sLEitlX0A
— ANI (@ANI) June 7, 2025
मस्जिद के इमाम का मुसलमानों को संदेश
बकरीद की पूर्व संध्या पर जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मौलाना सैयद शाबान बुखारी ने कहा कि ये कुर्बानी का दिन नहीं है. बल्कि ये तस्लीम और फरमाबरदारी का दिन हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ तयशुदा और बंद जगहों पर ही कुर्बानी करें. गलियों और खुली सड़कों पर कुर्बानी बिल्कुल न करें. अपने हमशायों के जज्बातों का भी ध्यान रखें. जिना की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. ये चीज दीन और इंसानियत दोनों के खिलाफ है. ये एक इबादत है, इसे नफरत का सबब बिल्कुल न बनाएं.