नालासोपारा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक युवक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर नृशंस हत्या कर दी. कमरे में ही गड्ढा खोदकर शव दफना कर टाइल्स लगवा दिया. यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. करीब एक पखवारे तक उसी कमरे में प्रेमी के साथ रहती रही. भाइयों के तलाश करने व दुर्गंध उठने पर पर्दाफाश हो गया. बीते सोमवार को पुलिस ने शव को बरामद किया. ऐसी खबर के बाद घर में कोहराम मच गया. मंगलवार की शाम मुंबई में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.