/newsnation/media/media_files/2025/09/07/mumbai-fire-2025-09-07-21-38-27.jpg)
fire Photograph: (social media)
बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया. इसकी चपेट में आकर परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. सभी भाई-बहन हैं. इनकी उम्र सात से नौ साल के आसपास थी. घटना के वक्त तीनों बच्चे घर में सो रहे थे. मरने वालों में साहिल और आदिल के साथ नौ साल की बहन साजिदा शामिल है.
साहिल और आदिल जुड़वां भाई थे. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना रानीतला थाना क्षेत्र के बेनीपुर भंगनपारा गांव की है. सुबह तीनों बच्चों की मौत की खबर सामने आते ही इलाके में भगदड़ मच गई.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात जब आग लगी तब पूरा गांव गहरी नींद में था. शुरुआती जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. ऐसा बताया जा रहा है कि घर की रसोई में बिजली का तार खुला हुआ था. दमकल विभाग के अनुसार, आग वहीं से लगी. दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही रात में दमकल की गाड़ियों को भेजी गईं. तब तक पूरा घर आग की लपटों में घिर चुका था. दमकल कर्मियों ने पूरे गांव की बिजली को काट दिया. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हो गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.
मां बच्चों को बाहर नहीं निकाल पाई
इस घर में शोआन शेख और नयन शेख नाम के दो भाइयों का परिवार रहा करता है. मृतक तीनों बच्चे शोआन के हैं. बच्चों की मां ने कहा, "जब तक वह उठी तब तक पूरा घर आग की चपेट में आ गया था. अपनी पूरी कोशिशों के बाद भी वह बच्चों को बाहर नहीं निकाल पाई."