मशहूर मुंबई डॉन रहे हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तन मिर्जा ने एक भावुक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है.
मुंबई के मशहूर डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा का एक भावुक वीडियो 11 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में हसीन ने अपने वर्षों से लंबित कानूनी मामले और व्यक्तिगत संघर्षों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है.
हसीन के अनुसार उन्होंने 2013 में कई गंभीर आरोपों के साथ पुलिस में केस दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि उनकी पैतृक संपत्ति हड़पने की कोशिश हुई, उनके साथ यौन हिंसा का प्रयास किया गया और उन्हें मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. हसीन का दावा है कि उन्होंने वर्षों तक पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगाए, लेकिन उचित सहायता या निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिली. उनके मुताबिक बाद में उन्हें बताया गया कि केस बंद कर दिया गया है, जिसके बाद वे उसे दोबारा खोलने की कोशिश कर रही हैं.
वीडियो में हसीन ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. उनका कहना है कि उनकी शिकायतों को कई बार नजरअंदाज किया गया और आर्थिक संसाधनों व मजबूत कानूनी सहायता के अभाव में लड़ाई और कठिन होती गई. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में लंबी देरी के कारण रिकॉर्ड और आदेशों की विस्तृत जांच बेहद जरूरी हो जाती है.
हसीन ने अपने वीडियो में वर्षों की मानसिक थकान, पारिवारिक टूटन और आत्महत्या के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने की निराशा ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है, लेकिन वे चाहती हैं कि अन्य पीड़ित महिलाएं अपनी आवाज उठाने से न डरें. उन्होंने केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच, जरूरत पड़ने पर केस को पुन खोलने और पुलिस–प्रशासनिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us