सांसद राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा, कोलकाता के बाद अब चेन्नई एयरपोर्ट पर भी खुली सस्ती कैंटीन

कोलकाता के बाद अब चेन्नई एयरपोर्ट पर भी खुला 'उड़ान यात्री कैफे', सांसद राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा  

author-image
Mohit Saxena
New Update
raghav chadha new

raghav chadha Photograph: (ani)

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पिछले दिनों एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा उठाया था. इस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी उड़ान यात्री कैफे शुरू करने का फैसला लिया है. इसकी पहल कोलकाता एयरपोर्ट से हुई. इससे यात्रियों को सस्ती दरों पर पानी, चाय और स्नैक्स मिल सकेंगे. इससे आम जनता को राहत मिलेगी. 

Advertisment

सांसद राघव चड्ढा ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है. इस मुहिम को लेकर आम जनता के समर्थन पर आभार व्यक्त किया है. सांसद राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, "एक छोटी सी चिंगारी भी अंधकार को रोशन कर सकती है… पहले कोलकाता, अब चेन्नई! खुशी है कि एयरपोर्ट्स पर सस्ती कैंटीन शुरू की जा रही हैं. इस मांग का समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार. हर छोटी कोशिश एक बड़ा बदलाव लाती है."

एयरपोर्ट्स पर किफायती कैंटीन 

बीते साल संसद के शीतकालीन सत्र में राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मामला उठाया था. उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट्स पर एक पानी की बोतल 100 रुपये में, चाय 200-250 रुपये में और अन्य स्नैक्स बेहद महंगे दाम पर बिक रहे हैं. इससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से मांग की थी कि एयरपोर्ट्स पर किफायती कैंटीन आरंभ की जाएं. इससे हर वर्ग के लोग हवाई यात्रा के दौरान उचित दामों पर भोजन और चाय-काफी पी सकेंगे.   

सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और "उड़ान यात्री कैफे" की शुरुआत की. पहले यह कोलकाता एयरपोर्ट पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई. यहां पर अब सस्ते दामों पर पानी, चाय, कॉफी और स्नैक्स उपलब्ध हैं. वहीं,अब चेन्नई एयरपोर्ट को भी इस पहल को शामिल किया गया है. 

सांसद राघव चड्ढा ने संसद में कहा था, "सरकार ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेगा. मगर हकीकत यह है कि बाटा के जूते पहनने वाला भी हवाई किराए और एयरपोर्ट्स के महंगे खानपान का खर्च नहीं उठा सकता है." उन्होंने संसद में इस बात पर जोर दिया था कि हवाई यात्रा को सस्ता करने की बजाय, सरकार एयरपोर्ट्स पर महंगाई को बढ़ा रही है.  

यात्रियों को मिली राहत   

इस पहल से अब यात्रियों को अब चाय-काफी के ज्यादा कीमत नहीं चुकानी होगी. सरकार ने संकेत दिया है कि इसे अन्य एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा. इससे देशभर के यात्रियों को राहत मिलेगी.  

सोशल मीडिया पर जमकर सराहना 

राघव चड्ढा के इस मुद्दे को उठाने पर सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हुई थी. कई लोगों ने इसे यात्रियों के हक की लड़ाई कहा. लद्दाख से चुशुल के काउंसलर कोंचोक स्टेनजिन ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा था, "लद्दाख के लोग सर्दियों में महंगे हवाई टिकटों से पहले ही परेशान हैं, अब एयरपोर्ट पर महंगे खाने ने उनकी मुश्किलें बढ़ी हैं. राघव चड्ढा का यह प्रयास सराहनीय है."  

राघव चड्ढा ने सरकार के कदम का स्वागत किया है. उन्होंने मांग की कि 'उड़ान यात्री कैफे' को जल्द से जल्द दिल्ली समेत देश सभी बड़े और छोटे एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाए. इससे हर या​त्री को इस सुविधा का लाभ होगा. उन्होंने कहा कि वे जनता की आवाज को संसद में उठाते रहेंगे. आपकी राय और सुझाव मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं."

Aam Adami Party Raghav Chadha CA Newsnationlatestnews newsnation Raghav Chadha AAP
      
Advertisment