Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का मकसद हर वर्ग को लाभ पहुंचाना है. इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कुछ योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है लाड़ली बहन योजना. खास बात यह है कि इस योजना को लेकर एक बड़ अपडेट सामने आई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस योजना की धनराशि बढ़ाने का ऐलान किया है. जी हां इस योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए ये एक अच्छी खबर है. आइए जानते हैं कि लाडली बहन योजना में धनराशि कब तक कितनी बढ़ेगी.
लाडली बहन योजना की राशि में होगा इजाफा
एमपी सीएम मोहन यादव ने देवास शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि लाडली बहन योजना की राशि में सरकार इजाफा करेगी. खास बात यह है कि ये इजाफा दोगुना से ज्यादा होगा. सीएम के मुताबिक योजना की राशि 3000 रुपए प्रति माह तक की जाएगी. हालांकि इसमें वक्त लगेगा.
अभी कितनी मिलती है राशि
बता दें कि लाडली बहन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति माह 1250 रुपए दिए जाते हैं. इस तरह प्रदेश में इस योजना का लाभ 1.27 करोड़ महिलाएं ले रही हैं. इनके खाते में 1553 करोड़ रुपए अब तक ट्रांसफर भी किए जा चुके हैं.
क्या बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- 'बहनें चिंता न करें फिलहाल हम 1250 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में जमा कर रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया जाएगा.'
विपक्ष ने उठाया सवाल
वहीं सीएम मोहन यादव की ओर से लाडली बहन योजना की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा पर विरोधी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि सहायता राशि में बढ़ोतरी की सिर्फ घोषणाएं हो रही हैं. ये घोषणाएं अब तक मौखिक ही हो रही हैं और इतनी बार हो चुकी हैं कि अब इनका महत्व ही नहीं रह गया है. क्योंकि राशि में बढ़ोतरी तो अब तक हुई ही नहीं है.