वंदे भारत एक्सप्रेस से अब तक 7.5 करोड़ यात्रियों ने किया सफर, देशभर में 164 ट्रेनें दौड़ रहीं

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा वंदे भारत का सफर. देश में अब तक 164 वंदे भारत भर रहीं फर्राटा. अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा यात्री इस अत्याधुनिक ट्रेन में कर चुके सफर.

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए उपयोगी साबित हो रहा वंदे भारत का सफर. देश में अब तक 164 वंदे भारत भर रहीं फर्राटा. अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा यात्री इस अत्याधुनिक ट्रेन में कर चुके सफर.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
vande bharat sleeper train

vande bharat sleeper train Photograph: (vande bharat sleeper train)

Vande Bharat Express:  भारतीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस ने फरवरी 2019 में शुरू होने के बाद से रेल यात्रा की तस्वीर बदल दी है. देशभर में वंदे भारत की 164 आधुनिक ट्रेन सेवाएं चल रही हैं, जो तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव दे रही हैं. अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा यात्री इस हाईटेक ट्रेन में सफर कर चुके हैं. 

Advertisment

मेक इन इंडिया के तहत विश्वस्तरीय सुविधाएं

मेक इन इंडिया के तहत बनी वंदे भारत ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजे, घूमने वाली सीटें, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलती है. वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों और पर्यटकों के लिए वरदान साबित हो रही हैं. ये ट्रेनें देश के धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्रों को जोड़ रही हैं. फिलहाल वंदे भारत सेवाएं देश के 274 जिलों तक पहुंच चुकी हैं, जिससे यात्रा, पर्यटन और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर हुआ है.

वैष्णी देवी यात्रा के लिए भी वंदे भारत 

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ती है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिल रही है. वहीं श्रीनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत सेवा से तीर्थ यात्रियों को आसान और तेज सफर मिल रहा है. इस रूट का उद्घाटन 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

देशभर में चल रहीं 164 वंदे भारत

बेंगलुरु-हैदराबाद वंदे भारत सेवा आईटी प्रोफेशनल्स और बिज़नेस यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि यह भारत के दो बड़े टेक्नोलॉजी शहरों को जोड़ती है. 2019 में सिर्फ एक वंदे भारत ट्रेन से शुरू हुई यह यात्रा 164 ट्रेनों के नेटवर्क तक पहुंच गई है. हर महीने लाखों यात्री इन ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. ये ट्रेनें न सिर्फ समय बचाती हैं बल्कि सड़क और हवाई यात्रा की तुलना में प्रदूषण भी कम करती हैं.

वंदे भारत के साथ-साथ अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल जैसी आधुनिक ट्रेनें भी यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं. आने वाले समय में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात की लंबी दूरी की यात्राओं को और आरामदायक और तेज़ बनाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें - जनवरी से नवंबर तक चीनी रेलवे से 4.28 अरब यात्रियों ने सफर किया

Indian Railway Vande Bharat
Advertisment