Advertisment

Bomb Threats: 20 से ज्यादा विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Bomb Threats: देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इस बीच शनिवार को एक बार फिर से कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bomb Alert

20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (File Photo)

Advertisment

Bomb Threats: पिछले कुछ दिनों से देश की अलग-अलग एयरलाइंस के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. इस बीच शनिवार को 20 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. हालांकि अभी तक किसी भी विमान से कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है. हालांकि धमकियां मिलने के बाद एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

आज इन एयरलाइंस के विमानों को मिली धमकी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार (19 अक्टूबर) को एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा एअर लाइंस, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एअर के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. बम की धमकी मिलने के बाद कुछ विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी कराई गई है. जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल, जोधपुर से दिल्ली और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट शामिल है.

ये भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident: हरियाणा में खाई में गिरी स्कूल बस, छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू

अफवाह निकली बम की धमकी

बताया जा रहा है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई-जयपुर फ्लाइट की भी शनिवार तड़के आपातकालीन लैंडिंग कराई गई, उसके बाद विमान की जांच की गई लेकिन जांच में बम की धमकी सिर्फ अफवाह निकली. इस विमान में कुल 189 यात्री सवार सफर कर रहे थे, वहीं दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के एक विमान को भी बम की धमकी मिली.

ये भी पढ़ें: अब रेलवे स्टेशन पर भी FasTag सुविधा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

इसके बाद विमान को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया. जहां जांच के बाद विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी. एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, 18 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया फिर विमान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले ही बढ़ने लगा वायु प्रदूषण, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा है सबसे जहरीली; जानें Top-10 प्रदुषित शहर

तीन दर्जन से ज्यादा विमानों को मिल चुकी है धमकी

ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी एयरलाइंस को बम की धमकी मिली हो, हाल के दिनों में अब तक करीब 40 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि अभी तक सभी विमानों की जांच में बम की धमकी सिर्फ फर्जी निकली है. हालांकि, बम की धमकियां मिलने की वजह से विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग और डायवर्ट करना पड़ा है.

Air India Airline Air India Bomb Threats Vistara Airlines IndiGo Flight Bomb Threat
Advertisment
Advertisment
Advertisment