/newsnation/media/media_files/2025/09/08/monsoon-updates-today-8-september-2025-yellow-alert-in-2-states-and-22-states-yellow-alert-2025-09-08-07-58-07.png)
Monsoon Updates (NN)
Monsoon Updates: देश में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है. खासकर उत्तर भारत मौसम की अधिक मार झेल रहा है. उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बाढ़ के हालात हैं फिर चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या फिर दिल्ली-एनसीआर या फिर पंजाब. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए गुजरात और राजस्थान में बारिश का ऑरेंज और मध्यप्रदेश और बिहार सहित 22 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. राहत की बात है कि विभाग ने किसी भी राज्य में रेड अलर्ट जारी नहीं किया है.
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राजस्थान के चार जिलों में ऑरेंज तो छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिस वजह से डूंगरपुर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही के स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. रविवार को भीलवाड़ा के शाहपुरा में बारिश के पानी में कार बह गई, जिस वजह से एक युवक डूब गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ का दौर अब भी जारी है. हथिनि कुंड बैराज से पानी छोड़ने की वजह से यमुना खतरे के निशान से सवा मीटर ऊपर बह रही है. राधा वल्लभ मंदिर सहित पूरा शहर पानी से भर गया है. वृंदावन का परिक्रमा मार्ग पूर्ण रूप से डूब चुका है. वृंदावन का करीब 50 प्रतिशत इलाका बाढ़ प्रभावित है. सोमवार को यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश नहीं होगी.
हरियाणा का ऐसा है हाल
इसके अलावा, राजस्थान से सटे हरियाणा में रविवार को फतेहाबाद, हिसार और पानीपत में रविवार को तेज बारिश हुई. भारी बारिश के बावजूद पलवल में एक कबड्डी खिलाड़ी यमुना में डूब गया क्योंकि वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसके अलावा, बहादुरगढ़ में मारुति के स्टॉक यार्ड में खड़ी 300 गाड़ियां डूब गईं.
पंजाब में 12 दिनों बाद खुलेंगे स्कूल
पंजाब में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 12 दिनों के बाद पंजाब के स्कूल-कॉलेज दोबारा खुल रहे हैं. हालांकि, बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थित शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. बाढ़ के हालातों के वजह से पंजाब सरकार भी अलर्ट है. पीएम मोदी नौ सितंबर को पंजाब जाएंगे. पीएम मोदी की बैठक से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान कैबिनेट बैठक लेंगे.
दिल्ली में यमुना जी का ऐसा है हाल
#WATCH | Delhi | Yamuna river recedes below danger mark
— ANI (@ANI) September 8, 2025
Visuals from Old Yamuna Bridge this morning pic.twitter.com/Teyg6Cscmk
#WATCH | Yamuna River falls below danger mark in Delhi. Visuals from the Mayur Vihar area
— ANI (@ANI) September 8, 2025
(Drone visuals shot at 6.35 am) pic.twitter.com/bICVuqnP4m