/newsnation/media/media_files/IHgro0xfcwgxnCDiPP7Y.jpg)
मानसून की अब विदाई हो रही है, लेकिन जाते-जाते भी मॉनसून हमें भीगा रहा है. दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 18 सितंबर की रात से 19 सितंबर की सुबह तक हल्की बारिश हो सकती है.
पंजाब-हरियाणा सहित राजस्थान-गुजरात भी भीग सकते हैं
पंजाब-हरियाणा के भी कई जिलों में बारिश का अनुमान है. दोनों राज्यों के कई जिले 18-19 सितंबर को भीग सकते हैं. वैसे तो राजस्थान और गुजरात के कई जिलों से मानसून की विदाई हो गई है लेकिन मौसम का नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से यहां भी दो दिन बारिश हो सकती है.
यूपी-बिहार और झारखंड सहित इन राज्यों में भी अलर्ट
देश भर की तरह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम और उप-हिमालयी बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खास बात है कि ये बारिश कुछ दिनों तक चलती रहेगी. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश के साथ-साथ आंघी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल में इस मानसून 417 लोगों की मौत हुई
हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के काम में तेजी लाई जा रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए बैठक की. बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई. सीएम ने निर्देश दिए कि असुरक्षित घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए. मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कारणों से 417 लोगों की मौत हुई है. 45 लोग लापता भी है.
देखें, दिल्ली एनसीआर में हुई बारिस के वीडियो
#WATCH | Visuals from the South Moti Bagh area as rain lashes parts of Delhi. pic.twitter.com/QaUpcZmFgy
— ANI (@ANI) September 17, 2025
#WATCH | Delhi NCR witnesses a fresh spell of rain. Visuals from the Civil Lines area. pic.twitter.com/RHO8zXBk4S
— ANI (@ANI) September 17, 2025
#WATCH | Moderate rain sweeps over parts of Delhi NCR. Visuals from Noida Sector 11. pic.twitter.com/ABZdW2c77E
— ANI (@ANI) September 17, 2025
VIDEO | Delhi: Rain lashes several parts of the national capital. Visuals from Feroz Shah Road.#rainalert
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/S23mRyGeEn