Monsoon Update: इस बार दो दिन पहले ही वापस हो जाएगा मॉनसून, जानें आपके राज्य का कैसा है हाल

Monsoon Update: मौसम का हाल आज आपके प्रदेश में कैसा रहेगा, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर….

Monsoon Update: मौसम का हाल आज आपके प्रदेश में कैसा रहेगा, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Monsoon Updates today 8 September 2025 Yellow Alert in 2 States and 22 States Yellow alert

Monsoon Update (NN)

Monsoon Update: इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 15 सितंबर के आसपास होगी, जो पश्चिमी राजस्थान से शुरू हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत से मानसून आमतौर पर 17 सितंबर के आसपास लौटना शुरू होता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से लौट जाता है. 

Advertisment

मानसून ने इस साल 24 मई को केरल में दस्तक दी थी. 2009 के बाद इस साल सबसे जल्दी आठ दिन पहले ही मानसून आ गया था. इसके बाद मानसून नौ दिन पहले ही यानी 29 जून तक पूरे देश में फैल गया. आमतौर पर मानसून आठ जुलाई तक देश में छाता है. पूरे देश में इस साल अब तक 836.2 एमएम बारिश हो चुकी है. आमतौर पर सामान्य बारिश 778.6 एमएम मानी जाती है. इस बार 7% ज्यादा बारिश हुई है. उत्तर-पश्चिम भारत में इस बार 720.4 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 34 प्रतिशत ज्यादा है. 

हरियाणा का ऐसा है हाल 

हरियाणा के आठ जिलों में मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की आशंका जताई है. चार जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 43 प्रतिशत ज्यादा बारिस हो गई है. 

पंजाब का ऐसा है हाल

पंजाब में तेज बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. बाढ़ वाले इलाके में पानी कम होना शुरू हो गया है. नदियों का जलस्तर भी कम होने लगा है. क्षतिग्रस्त टूटे बांधों को ठीक किया जा रहा है. 

उत्तर प्रदेश-बिहार का ऐसा है हाल

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उन्नाव में गंगा का नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा है. सड़कों पर नाव चल रही है. 100 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं. तंबुओं में रहने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं. वहीं, बिहार के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

monsoon monsoon update
Advertisment