/newsnation/media/media_files/2025/09/04/monsoon-update-of-delhi-mp-rajasthan-37-death-in-punjab-news-in-hindi-2025-09-04-07-25-29.png)
Monsoon Update (NN)
Monsoon Update: उत्तर भारत मॉनसून की मार झेल रहा है. भीषण बारिश ने हालत खराब कर दिए हैं. उत्तर भारत के कई राज्य या तो बाढ़ की चपेट में हैं या फिर कुछ राज्य बाढ़ जैसे हालात झेल रहे हैं. उत्तर भारत के विभिन्न राज्य में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है.
Monsoon Update:पंजाब में अब तक 37 लोगों की मौत
पंजाब के सभी 23 जिलों में अब भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं. सरकारी आंकड़ों की मानें तो राज्य के 1655 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ वाले इलाके से अब तक 20 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 37 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ ने 1,75,286 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचाया है.
VIDEO | Punjab: Flooding in the Sutlej River submerged dozens of houses in Dola Basti, Rupnagar. Residents have been relocated to relief camps as authorities carry out evacuation and rescue operations.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dLwC9srGHg
Monsoon Update:दिल्ली में बढ़ा यमुना का जलस्तर
अब बात देश की राजधानी दिल्ली की. बुधवार शाम तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.33 मीटर तक पहुंच गया है. 2013 के रिकॉर्ड स्तर से ये अधिक है. यमुना बाजार इलाके में लगाए गए राहत शिविरों में पानी भर गया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025
वीडियो मोती बाग इलाके से है। pic.twitter.com/9DXU6rd4sb
#WATCH | Delhi | Some of the relief camps set up near Mayur Vihar-Phase 1 are flooded as the Yamuna River continues to swell due to continuous rainfall pic.twitter.com/4tYpOnjp6D
— ANI (@ANI) September 4, 2025
#WATCH | Delhi | Drone visuals from Loha Pul, where the Yamuna River is flowing above the danger level following incessant rainfall.
— ANI (@ANI) September 4, 2025
Those living in low-lying areas near the Yamuna River were relocated to safer sites, anticipating the flood emergency. pic.twitter.com/bA9TlnYD5k
Monsoon Update:हिमाचल में ऐसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति के बारालाचा में बुधवार शाम तीन इंच से अधिक बर्फ पड़ी है. बारालाचा टॉप पर इस वजह से तीन ट्रक फंस गए हैं.
Monsoon Update:राजस्थान-मध्यप्रदेश का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के 26 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. दौसा में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जयपुर में लगातार दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. वहीं, झुंझनूं में एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई है. मलबे में दबने से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है. वहीं, मध्यप्रदेश के 26 जिलों के लिए के लिए मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी है. ये चेतावनी गुरुवार के लिए हैं. प्रदेश में अगले तीन दिनों कर तेज बारिश होने की आशंका है.
Monsoon Update:बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट
बिहार के 19 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में मॉनसून के फिर से एक्टिव होने के बाद गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने जानकारी दी है. विभाग का कहना है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. सुपौल में कोसी उफान पर है, जिस वजह से जिले के विभिन्न इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.