Monsoon Update: पंजाब में बाढ़ से 37 की मौत, दिल्ली में ब्रिज तक पहुंचा यमुना का पानी, MP-राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट

Monsoon Update: दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. आपके राज्य का क्या हाल है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Monsoon Update: दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. आपके राज्य का क्या हाल है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Monsoon Update of Delhi MP Rajasthan 37 Death in Punjab news in hindi

Monsoon Update (NN)

Monsoon Update: उत्तर भारत मॉनसून की मार झेल रहा है. भीषण बारिश ने हालत खराब कर दिए हैं. उत्तर भारत के कई राज्य या तो बाढ़ की चपेट में हैं या फिर कुछ राज्य बाढ़ जैसे हालात झेल रहे हैं. उत्तर भारत के विभिन्न राज्य में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. 

Monsoon Update:पंजाब में अब तक 37 लोगों की मौत

Advertisment

पंजाब के सभी 23 जिलों में अब भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं. सरकारी आंकड़ों की मानें तो राज्य के 1655 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ वाले इलाके से अब तक 20 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 37 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ ने 1,75,286 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचाया है.

Monsoon Update:दिल्ली में बढ़ा यमुना का जलस्तर

अब बात देश की राजधानी दिल्ली की. बुधवार शाम तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.33 मीटर तक पहुंच गया है. 2013 के रिकॉर्ड स्तर से ये अधिक है. यमुना बाजार इलाके में लगाए गए राहत शिविरों में पानी भर गया है. 

Monsoon Update:हिमाचल में ऐसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति के बारालाचा में बुधवार शाम तीन इंच से अधिक बर्फ पड़ी है. बारालाचा टॉप पर इस वजह से तीन ट्रक फंस गए हैं. 

Monsoon Update:राजस्थान-मध्यप्रदेश का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के 26 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. दौसा में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. जयपुर में लगातार दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. वहीं, झुंझनूं में एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई है. मलबे में दबने से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है. वहीं, मध्यप्रदेश के 26 जिलों के लिए के लिए मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी है. ये चेतावनी गुरुवार के लिए हैं. प्रदेश में अगले तीन दिनों कर तेज बारिश होने की आशंका है.  

Monsoon Update:बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट

बिहार के 19 जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में मॉनसून के फिर से एक्टिव होने के बाद गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने जानकारी दी है. विभाग का कहना है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. सुपौल में कोसी उफान पर है, जिस वजह से जिले के विभिन्न इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.  

Punjab Flood News Punjab Flood Monsoon News monsoon update
Advertisment