/newsnation/media/media_files/9KhqigRoqBpk7yx1kWA9.jpg)
Monsoon Update
प्रचंड गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हकियाणा के अधिकांश हिस्सों में आज यानी 24 जून को मॉनसून पहुंच सकता है. 24 जून को मॉनसून अगर दिल्ली पहुंचता है तो 2013 के बाद से ये सबसे पहले आने वाला मानसून होगा. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मॉनसून एक्टिव हो गया है.
साल 2013 में 16 जून को मानसून आया था. 2024 में 28 जून, 2022 में 30 जून, 2021 में 13 जुलाई को मॉनसून पहुंचा था. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में 26 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. आशंका है कि मध्यप्रदेश में भी दो दिनों तक अधिक बारिश होगी.
#WATCH | Haryana | Rain lashes several parts of Karnal city pic.twitter.com/NhtB0H29Yv
— ANI (@ANI) June 24, 2025
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का क्रम जारी है. देहरादून में जोरदार बारिश हो रही है. हरिद्वार, रूड़की, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल आदि क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में लगातार दूसरे दिन भी रास्ता अवरुद्ध हुआ. कई घंटों तक आवाजाही प्रभावित रही.
#WATCH | Assam's Guwahati experiences rainfall; IMD predicts rain showers for the city each day till 29th June pic.twitter.com/LLsNIZg4fK
— ANI (@ANI) June 23, 2025
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम...
25 जून: दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-NCR, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट. गुजरात और कोंकण-गोवा में भारी भारिश की चेतावनी. एमपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना.
मेघालय, अरुणाचल और असम में भारी बारिश की संभावना. ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना. कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश जारी. तमिलनाडु में गर्मी सताएगी.
#WATCH | Maharashtra | Rain lashed several parts of Mumbai city last night.
— ANI (@ANI) June 24, 2025
(Visuals from CST & the Gateway of India) pic.twitter.com/AUHPlCmgSC
26 जून: दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-NCR, हरियाणा, राजस्थान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश जारी रहेगी. बिजली गिरने की संभावना भी है. दक्षिण भारत के राज्यों में भी बरसात होगी.