Monsoon Update: देश के इन राज्यों में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें क्या है आईएमडी की चेतावनी

देश के कई इलाकों में इन दिनों मानसून ने रफ्तार पक़ड़ ली है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत के राज्यों में अगले दो दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा जानकारी दी गई है.

देश के कई इलाकों में इन दिनों मानसून ने रफ्तार पक़ड़ ली है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत के राज्यों में अगले दो दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा जानकारी दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Weather Update 17 April Rainfall Alert

Monsoon Update in India: देशभर में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है. कई इलाकों में इन दिनों मानसून अपने शबाब पर हैं तो कुछ इलाकों में गर्मी या उमस ने अब भी लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट आने वाले 48 घंटे को लेकर है. दरअसल आईएमडी ने बताया कि आन वाले दो दिन उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल. 

Advertisment

मौसम को लेकर आईएमडी की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलग-अलग राज्यों में चेतावनी जारी की गई है. देश के कई  इलाके चाहे वह मैदानी हों या फिर पहाड़ी सभी जगह इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है. इस बीच आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. 

दक्षिण राज्यों में पूरे हफ्ते होगी बारिश 

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पूरे सप्ताह यानी 7 दिन तक देश के दक्षिण राज्यों जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में समुद्री तटों से मछुआरों को दूर रहने का निर्देश दिया गया है. जब तक जरूरी न हो लोगों को भी बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने के संकेत हैं. 

18 जुलाई की बात करें तो कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा केरल के भी कुछ हिस्सों में हेवी रेनफॉल होने के आसार हैं. 

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज

वहीं आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज आने वाले दो दिन मानसून के आगोश में रह सकता है. इसमें उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले, राजस्थान और हरियाणा प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा मध्य भारत के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आने वाले दो से तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. 

पहाड़ी राज्यों में भी मानसून का असर

वहीं पहाड़ी राज्यों को लेकर भी मानसून का असर देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर 18 से लेकर 21 जुलाई तक अच्छी बारिश के आसार हैं. जबकि उत्तराखंड के भी कई जिलों में बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. 

इन इलाकों में भी बारिश के संकेत

पश्चिम बंगाल से लेकर, अंडमान निकोबार, सिक्किम, असम और मेघालय में भी आने वाले दो से तीन दिन अच्छी बारिश के संकेत हैं. वहीं पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी पूरे हफ्ते वर्षा की संभावना जताई गई है. इसमें 19 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है. 

Weather Forecast Weather Update Monsoon In India monsoon update todays weather forecast
      
Advertisment