Monsoon Live Update: उत्तराखंड के अल्मोडा, नैनीताल, देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Monsoon Live Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के चलते दफ्तर और अपने काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Monsoon Live Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के चलते दफ्तर और अपने काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Delhi Rain Today

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव Photograph: (ANI)

Monsoon Live Update: देशभर में इनदिनों मानसून अपना असर दिखा रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में भी बुधवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है. देश के अन्य राज्यों में भी जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है.

Advertisment

उधर भारी बारिश के चलते गुरुग्राम में हालात बेहद खराब हो गए हैं. शहर में गुरुवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है. जिससे शहर के कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं. सड़कें जलमग्न हो गई हैं जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. देशभर में कहां कैसा मौसम बना हुआ है जानने के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Aug 14, 2025 14:39 IST

    उत्तराखंड के अल्मोडा, नैनीताल, देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Uttarakhand Rain Alert: वहीं अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड के अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथोरागढ़, रुद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.



  • Aug 14, 2025 13:15 IST

    भारी बारिश से दिल्ली के आरके पुरम के सेक्टर 9 में गिरा पेड़, सड़क बंद

    Delhi Rain: दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली में बारिश लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करने लगी है. कालकाजी इलाके में एक पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. वहीं आरके पुरम के सेक्टर 9 में गिरा पेड़ गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है.



  • Aug 14, 2025 12:53 IST

    दिल्ली में बारिश का कहर, कालकाजी इलाके में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत

    Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच दिल्ली के कालकाजी से एक खबर सामने आई है. जहां एक बाइक सवार की पेड़ गिरने से मौत हो गई है. 



  • Aug 14, 2025 12:46 IST

    सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे

    Bihar News: देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. बिहार में भी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को हवाई सर्वे किया.

     



  • Aug 14, 2025 12:40 IST

    भारी बारिश के बाद नोएडा के कई इलाकों में जलभराव, सड़कों पर लगी वाहनों की लाइन

    Noida Rain: दिल्ली एनसीआर में सुबह से जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली से सटे नोएडा ग्रेटर नोएडा में भी भारी बारिश हुई है. जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नोएडा के सेक्टर 62 में भी सड़क पर पानी भर गया है. जिससे गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. सड़कों पर पानी भरने से बाइक सवारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



  • Aug 14, 2025 10:16 IST

    भारी बारिश के बीच शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के पास भूस्खलन, दो कारें क्षतिग्रस्त

    Himachal Pradesh Landslide: उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ की खबर है. इस बीच राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के पास भूस्खलन होने की खबर मिली है. जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.



  • Aug 14, 2025 10:14 IST

    इंडिया गेट के आसपास भी जमकर हो रही बारिश

    Delhi Rain: दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है. इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते वाहनों की रफ्तार भी काफी कम हो गई है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात बारिश शुरू हुई जो अभी भी जारी है.



  • Aug 14, 2025 10:12 IST

    भारी बारिश के चलते पटपड़गंज इलाके में भी जलभराव

    Delhi Rain:दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. पूर्वी दिल्ली जिले के पटपड़गंज में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और यहां वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिल रहा है.



  • Aug 14, 2025 10:03 IST

    दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, वाहनों की लगी लंबी लाइन

    Delhi Rain Update: दिल्ली में बुधवार रात से जबरदस्त बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर भी पानी भर गया है. जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. दिल्ली की एपीएस कॉलोनी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां भारी बारिश के बाद सड़कें पानी से भर गईं और कारों की लंबी लाइन लग गई.



  • Aug 14, 2025 08:54 IST

    हिमाचल के ऋषि डोगरी घाटी में बादल फटने से आई बाढ़, चपेट में आया सतलुज नदी पर बना पुल

    Himachal Pradesh Flood: उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे किन्नौर के होजिस लुंगपा नाला में बुधवार शाम अचानक बाढ़ आ गई. बताया जा रहा है कि इस इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. उधर ऋषि डोगरी घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने से आई बाढ़ ने सतलुज नदी पर बने पुल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक शख्स घायल हो गया.

    भारतीय सेना ने इस अभियान में सहायता के लिए अपने आधुनिक उपकरणों को तैनात किया, जिसमें लॉजिस्टिक्स ड्रोन हाई एल्टीट्यूड (LDHA) प्रणाली भी शामिल थी, जो बाढ़ के पानी में खाद्य सामग्री, नारियल पानी सहित आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए फंसे हुए लोगों को रात भर सहारा देने में मदद कर रही थी. उन्होंने फंसे हुए नागरिकों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया और घायल व्यक्ति को रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया.



  • Aug 14, 2025 08:48 IST

    दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

    Delhi NCR Rain Update Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से ही जमकर बारिश हो रही है. बारिश का ये सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत आसपास के सभी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



delhi ncr rain forecast rain alert today Delhi-NCR Rain Delhi ncr rainfall today weather live update Weather Live Updates Delhi Rain Alert
Advertisment