/newsnation/media/media_files/2025/06/29/delhi-rain-2025-06-29-06-06-42.jpg)
heavy rain in delhi Photograph: (social Media)
Monsoon: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमसभरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. ऐसे में मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली और सटे हुई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मॉनसून दस्तक दे सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- बड़ा झटका! दिल्ली में 1 जुलाई से इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बदल दिया नियम
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों को जहां अभी मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है, वहीं महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के अलावा पहाड़ी राज्यों ( हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर) में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के वजह से पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में मॉनसूनी बारिश ने लोगों को सामने परेशानी खड़ी कर दी है. गुजरात में तो सूरत समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है. सड़कें पानी से लबालब नजर आई रही हैं. जबकि निचले इलाके बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यहां जलभराव की स्थिति है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- भारत को मिलने जा रहा दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार! चीन और पाकिस्तान में मच गया हड़कंप
केरल में नदियां उफान पर
वहीं, केरल में भीषण बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. नदियों में पानी का स्तर खतरनाक स्तर को पार कर गया है. हालांकि सरकार ने जल निकासी के लिए प्रयास तेज किए हैं. राज्य सरकार ने पलक्कड़ और पथानाथिट्टा जिलों में कुछ बांधछों के शटर खोलने के अतिरिक्त दूसरे इंतजाम भी किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है. उमसभरी गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना किया हुआ है. ऐसे में लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है.