उत्तराखंड और तमिलनाडु के लिए 'अशुभ' बना सोमवार, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

उत्तराखंड और तमिलनाडु के लिए सोमवार का दिन अशुभ रहा. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.

उत्तराखंड और तमिलनाडु के लिए सोमवार का दिन अशुभ रहा. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Road Accident in Uttarakhand

उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा Photograph: (ANI)

सोमवार का दिन देवभूमि उत्तराखंड और तमिलनाडु के लिए 'अशुभ' साबित हुआ. क्योंकि दोनों राज्यों में हुए दो अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पहला हादसा तमिलनाडु के तेनकासी जिले में हुआ. जहां सोमवार सुबह दो बसों की बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से  ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि दूसरा हादसा उत्तराखंड के टिहरी में हुआ. जहां तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisment

तमिलनाडु के तेनकासी में दो बसों की टक्कर

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो बसों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए. दुर्घटना के समय दोनों बसों में कम से कम 55 लोग सवार थे. घायलों में कई को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें उनके हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब मदुरै से सेनकोट्टई जा रही एक निजी बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही एक अन्य बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई.

टिहरी में 70 मीटर गहरी खाई में गिरी बस

वहीं उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां करीब 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस बस में सवार ज़्यादातर लोग गुजरात और दिल्ली रहने वाले थे. दर्शन करने के लिए कुंजापुरी मंदिर जा रहे थे,  राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने पुष्टि की है कि हादसे में पांच  लोगों की मौत हो गई है. जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया है.

सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख

टिहरी में हुए हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा मिल रही है, गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स रेफर किया जा रहा है और वह स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'ही-मैन', 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, IANS के हवाले से खबर

Road Accident
Advertisment