/newsnation/media/media_files/2025/11/24/road-accident-in-uttarakhand-2025-11-24-14-33-03.jpg)
उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा Photograph: (ANI)
सोमवार का दिन देवभूमि उत्तराखंड और तमिलनाडु के लिए 'अशुभ' साबित हुआ. क्योंकि दोनों राज्यों में हुए दो अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पहला हादसा तमिलनाडु के तेनकासी जिले में हुआ. जहां सोमवार सुबह दो बसों की बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि दूसरा हादसा उत्तराखंड के टिहरी में हुआ. जहां तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
तमिलनाडु के तेनकासी में दो बसों की टक्कर
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो बसों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए. दुर्घटना के समय दोनों बसों में कम से कम 55 लोग सवार थे. घायलों में कई को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें उनके हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब मदुरै से सेनकोट्टई जा रही एक निजी बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही एक अन्य बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई.
Uttarakhand | Five passengers dead after a bus carrying around 28 passengers fell into a deep gorge near Kunjapuri–Hindolakhal under the Narendra Nagar area of Tehri district today, says SDRF. pic.twitter.com/p7RU6eGPnT
— ANI (@ANI) November 24, 2025
टिहरी में 70 मीटर गहरी खाई में गिरी बस
वहीं उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां करीब 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस बस में सवार ज़्यादातर लोग गुजरात और दिल्ली रहने वाले थे. दर्शन करने के लिए कुंजापुरी मंदिर जा रहे थे, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने पुष्टि की है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया है.
टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 24, 2025
हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा…
सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख
टिहरी में हुए हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा मिल रही है, गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स रेफर किया जा रहा है और वह स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'ही-मैन', 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, IANS के हवाले से खबर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us