Advertisment

द फ्रीलांसर: सीरिया से देश की लड़की को वापस भारत लाएंगे मोहित रैना, दमदार है ट्रेलर

द फ्रीलांसर: सीरिया से देश की लड़की को वापस भारत लाएंगे मोहित रैना, दमदार है ट्रेलर

author-image
IANS
New Update
Mohit Raina

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नीरज पांडे की दिलचस्प थ्रिलर सीरीज द फ्रीलांसर का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया, जिसमें सीरिया में फंसी एक लड़की का रेस्क्यू ऑपरेशन दिख रहा है।

2 मिनट 36 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत में एक लड़की भागती-दौड़ती नजर आती है। फिर सुशांत सिंह कार चलाते हुए दिखाई देते हैं।

सुशांत ने इनायत खान का किरदार निभाया है। इनायत खान कुछ साल पहले सस्पेंड हुए थे और उनकी बेटी की पिछले महीने शादी हुई थी और वह गायब हो जाती है।

पुलिस वालों से भिड़ंत में सुशांत सिंह मारे जाते हैं। यहां वॉयस ओवर के जरिए आवाज़ कहती है: कहानी अभी शुरू हुई है।

इसके बाद मोहित रैना को दिखाया जाता है, जो इनायत की बेटी आलिया को वापस लाने की जिम्मेदारी लेते हैं। उनके किरदार का नाम द फ्रीलांसर है।

अनुपम खेर ने सीरीज में एनालिस्ट का किरदार निभाया है।

यह सीरीज शिरीष थोरात की किताब अ टिकट टू सीरिया पर बेस्ड है, जो भाव धूलिया द्वारा निर्देशित और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित है।

सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डायस सहित अन्य शामिल हैं।

द फ्रीलांसर 1 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment