Caste Census: 'आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य', जाति जनगणना पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

Caste Census: केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में कई अहम और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिसमें जाति जनगणना का फैसला भी शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले पर खुशी जताई है.

Caste Census: केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में कई अहम और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. जिसमें जाति जनगणना का फैसला भी शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले पर खुशी जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
amit shah on Caste Census

जाति जनगणना पर गृह मंत्री शाह ने जताई खुशी Photograph: (X@AmitShah)

Caste Census: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिनकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि अगली जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसले पर नेताओं की प्रक्रिया भी आने लगी हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, आने वाली जनगणना में जातियों की भी गणना की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता जाति जनगणना कराने की केंद्र से लगातार मांग कर रहे थे.

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने जताई खुशी

केंद्र सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित मोदी सरकार ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हुई CCPA की बैठक में आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का निर्णय लेकर सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया है."

गृह मंत्री शाह ने आगे लिखा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया और विपक्ष में रहते हुए इस पर राजनीति की." शाह ने कहा कि, इस निर्णय से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े सभी वर्गों का सशक्तीकरण होगा, समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और यह वंचितों की प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा.

जातिगत जनगणना पर क्या बोले लालू यादव?

केंद्र के इस फैसले पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते दिल्ली में हमारी संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1996-97 में कैबिनेट से 2001 की जनगणना में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया था जिस पर बाद में एनडीए की वाजपेयी सरकार ने अमल नहीं किया."

नीतीश कुमार ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति जनगणना के केंद्र पर फैसले पर कहा कि, "जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य है. जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है. यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है." उन्होंने आगे कहा कि, जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी. 

PM modi Nitish Kumar amit shah Home Minister Amit Shah lalu prasad yadav Caste Census cabinet meeting
      
Advertisment