मोदी और सांचेज की केमेस्ट्री ने भारत स्पेन संबंधों को नई ऊंचाई दी, जानें दोनों देशों के बीच क्या हुए अहम समझौते

करीब दो दशक बाद स्पेन के साथ भारत के संबंधों में नई ऊर्जा दिखाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेनिशन राष्ट्रध्यक्ष सांचेज की मुलाकात ने दोनों देशों को नई ऊंचाइयां भी दी हैं.

Dheeraj Sharma & Madhurendra Kumar
New Update
Modi and Sanchez Meet

Modi Sanchez meet: 18 साल बाद किसी स्पेनिश राष्ट्रध्यक्ष ने भारत की यात्रा की और इस यात्रा की सुर्खियां दुनिया भर में छा गई। स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज बड़ोदरा पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ, पीएम मोदी के साथ रोड शो और द्विपक्षीय बातचीत सहित कई अहम साझेदारी पर मुहर लगी । साथ हीं वडोदरा में दोनों राष्ट्रध्यक्षों ने सी 295 एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया ।

Advertisment

स्पेन के प्रधानमंत्री के भारत दौरे के दौरान वडोदरा में जिन महत्वपूर्ण समझौते और परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उसमें रक्षा, बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, सांस्कृतिक सहयोग सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया गया। आइए नज़र डालते है भारत स्पेन संबंधों में इस यात्रा से जुड़े अहम अध्यायों पर।

वडोदरा में C295 विमान संयंत्र का उद्घाटन

स्पेन और भारत के संयुक्त प्रयास से वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस स्पेन द्वारा निर्मित C295 विमान संयंत्र का उद्घाटन किया गया। यह संयंत्र भारत में "मेक इन इंडिया" के तहत निर्मित पहला विमान सितंबर 2026 से रोलआउट करेगा। इस परियोजना के तहत 18,000 से अधिक पुर्जे भारत में निर्मित किए जाएंगे। देशभर में 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

यह भी पढ़ें - सलमान खान को नहीं आ रही है नींद, इस शख्स को फोन लगाकर करते हैं बात


विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर समझौते

भारत और स्पेन के बीच बुनियादी ढांचा, रेलवे, नवीकरणीय ऊर्जा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण समझौते किए गए।

रेल परिवहन में सहयोग पर समझौता

दोनों देशों के बीच रेल परिवहन में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टेशन डिजाइन, विकास और संचालन में सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा। यह समझौता यात्री और माल ढुलाई के लिए लंबी दूरी की नेटवर्क और शहरी एवं क्षेत्रीय रेलवे प्रणाली को भी कवर करेगा।

वर्ष 2026: भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वर्ष घोषित

भारत और स्पेन ने 2026 को भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वर्ष घोषित किया। दोनों देशों के बीच मजबूत संस्थागत संबंध और लंबे समय से सांस्कृतिक आदान-प्रदान रहे हैं, जिनमें भारतीय Hispanists और स्पेनिश Indologists का विशेष योगदान रहा है।

2024-28 के लिए सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्य, संग्रहालय और त्योहारों के क्षेत्र में द्विपक्षीय आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा।


कस्टम मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता पर समझौता

कस्टम अपराधों की रोकथाम, पहचान, जांच और मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता किया गया।

बेंगलुरु में स्पेन का नया वाणिज्य दूतावास और बार्सिलोना में भारतीय दूतावास

इस दौरे के दौरान भारत और स्पेन ने वाणिज्यिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए बेंगलुरु में स्पेन का नया वाणिज्य दूतावास स्थापित करने की घोषणा की। इसी क्रम में, अगस्त 2024 में बार्सिलोना में भारत का वाणिज्य दूतावास भी संचालित हो गया है।

स्पेन के प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत- स्पेन संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो दोनों देशों के विकास और सहयोग को प्रगाढ़ बनाएगा।

यह भी पढ़ें - अभी-अभी धड़ाम हुए सोने के दाम, बस 45 हजार में मिल रहा 1 तोला

Spain Prime Minister Narendra Modi pm modi news pm modi news today PM modi
      
Advertisment