/newsnation/media/media_files/2025/06/09/rb7ByvOsOlpqJWDgQoCX.png)
PM Modi just after Taking 3.0 Oath in Modi 3.0
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूर्ण हो गया है. प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र की एनडीए सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास की परिभाषा बदल दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी कई सारी योजनाएं चलाईं हैं. जिससे नारी शक्ति सशक्त हुई है. महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन से महिलाओं को गरिमा मिली है. जनधन योजना से उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है.
खास मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वे सरकार की उपलब्धियां को गिनाएंगे. इसके अलावा, राज्य और जिला स्तर के भाजपा मुख्यालयों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
बता दें, नरेंद्र मोदी ने 2024 के नौ जून को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी. नरेंद्र मोदी के साथ-साथ तीसरे कार्यकाल के 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली थीं. इनमें से 60 मंत्री भाजपा खेमे से थे और 11 अन्य खेमे के.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट की ये उपल्ब्धियां
बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ ही जन-जन का कल्याण सुनिश्चित करना रहा है। उज्ज्वला हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, इन सभी योजनाओं ने देशवासियों की उम्मीदों को नए पंख दिए हैं। हमने इस… pic.twitter.com/I4NFsPYBUP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025
Over the last 11 years, the NDA Government has redefined women-led development.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2025
Various initiatives, from ensuring dignity through Swachh Bharat to financial inclusion via Jan Dhan accounts, the focus has been on empowering our Nari Shakti. Ujjwala Yojana brought smoke-free… https://t.co/FAETIjNJKk
हमारी माताओं-बहनों और बेटियों ने वो दौर भी देखा है, जब उन्हें कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज वे ना सिर्फ विकसित भारत के संकल्प में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं, बल्कि शिक्षा और व्यवसाय से लेकर हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही हैं। बीते 11 वर्षों में… pic.twitter.com/waTFeW5M9I
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2025
The last eleven years have brought many positive changes and boosted ‘Ease of Living.’
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025
The NaMo App takes you through this transformative journey in an innovative manner, through interactive games, quizzes, surveys and other such formats that inform, engage and inspire.
Do…