Mock Drill Test in India : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक पोषित आतंक से आजिज आ चुका भारत इस बार आर-पार के मूड में है. इसके लिए भारत में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. इस क्रम में भारत सरकार ने 7 मई को मॉक ड्रिल कराने का घोषणा की है. इस सिविल मॉक ड्रिल में भारतीय नागरिकों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव के उपाय सिखाए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली बरसाकर हत्या कर दी थी. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. हमले में आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछ-पूछकर उनको गोली मारी थी.