Mock Drill Practice: कल यानी छह मई 2025 को देश भर के 259 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसके लिए हर राज्य को आदेश दे दिए हैं. पाकिस्तान के साथ युद्ध होने की आशंका के बीच देश की जनता को तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है. सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल तो कल शुरू होगा, लेकिन उसकी तैयारियां से शुरू हो गई है. देश के विभिन्न राज्यों से इसकी तस्वीरें सामने आईं है. देखिए…
जगन्नाथ मंदिर पहुंचे एनएसजी कमांडो
एनएसजी कमांडो की चार सदस्यीय टीम ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची. उन्होंने यहां सुरक्षा की समीक्षा कीय एसपी पुरी विनीत अग्रवाल ने कहा कि एनएसजी कमांडो की चार सदस्यीय टीम रेगुलर प्रक्रिया के तहत जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा समीक्षा करने पहुंची है. अधिकारी भले ही इसे नियमित प्रक्रिया बता रहे हैं लेकिन आम नागरिक इसे मॉक ड्रिल से ही जोड़कर देख रहे हैं.
दिल्ली में सुरक्षाबलों की तैयारी
देश की राजधानी नई दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जा रहा है. नई दिल्ली के कनॉट पैलेस इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने तैयारी की.
लखनऊ में भी हो रही है प्रैक्टिस
पुलिस, जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस ने लखनऊ की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कल देश भर में मॉक ड्रिल होगा. हम आज उसकी तैयारी कर रहे हैं.
डल झील में भी मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस
जम्मू–कश्मीर स्थित डल झील में मॉक ड्रिल करने के लिए मंगलवार को अभ्यास किया गया. मंगलवार को एसडीआरएफ ने प्रेक्टिस की.