Mock Drill Blackout In India: भारत में बजेगा सायरन, मॉक ड्रिल से परेशान पाकिस्तान

Mock Drill Blackout In India : पहलगांव हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों पर पूरे देश में एक साथ मॉक ड्रिल होगी. जिन इलाकों में मॉक ड्रिल होगी, उन्हें सिविल डिफेंस डिस्ट्रक्ट के तौर पर लिस्ट किया गया है.

Mock Drill Blackout In India : पहलगांव हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों पर पूरे देश में एक साथ मॉक ड्रिल होगी. जिन इलाकों में मॉक ड्रिल होगी, उन्हें सिविल डिफेंस डिस्ट्रक्ट के तौर पर लिस्ट किया गया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Mock Drill Blackout In India : भारत के एक्शन से पाकिस्तान पहले से ही खौफ में है और अब भारत में होने वाली मॉक ड्रिल से यह साफ हो गया है कि आतंकिस्तान पर फाइनल प्रहार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. किसी भी हमले से बचाने के लिए कैसे होती है मॉक ड्रिल, क्या बरती जानी चाहिए सावधानियां, देखिए खास रिपोर्ट में- हिंदुस्तान का प्रण भीषण होगा. रण जंग की तैयारी बेखद खास. हर हिंदुस्तानी तैयार. बजेगा सायरन बढ़ेगी आतंकिस्तान की धड़कन. देश के कोने-कोने से आई मॉक ड्रिल की तैयारियों की यह तस्वीरें पाकिस्तान के होश उड़ाने वाली हैं. 

Advertisment

244 इलाकों में होगी मॉक ड्रिल

पहलगांव हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों पर पूरे देश में एक साथ मॉक ड्रिल होगी. जिन इलाकों में मॉक ड्रिल होगी, उन्हें सिविल डिफेंस डिस्ट्रक्ट के तौर पर लिस्ट किया गया है. मॉक ड्रिल है क्या और कैसे यह होती है. यह हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं कि मॉक ड्रिल कहां-कहां होगी. कुल 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को तीन कैटेगरीज में बांटा गया है. कैटेगरी नंबर वन में सबसे ज्यादा सेंसिटिव डिस्ट्रिक्ट हैं.

Mock Drill Mock drills what is mock drill Mock Drill Kya Hota Hai Mock Drill Test In India Mock Drill Test Mock Drill Blackout In India
      
Advertisment