ग्लैमरस जिंदगी जितनी रंगीन और अच्छी दिखती है, उतनी होती नहीं है. ग्लैमरस जिंदगी बहुत ही काली और घिनौनी भी होती है. ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जहां मिस इंग्लैंड रह चुकी मिल्ला मैगी ने मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट को छोड़ दिया है. शो छोड़ने के पीछे मैगी ने जो तर्क दिए हैं, वह हैरान करने वाला है. हर कोई उसे सुनकर सोचने पर मजबूर हो गया है.
भारत में आयोजित हो रहे प्रतियोगित को छोड़ने के बाद मैगी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वहां शोषण हो राह है. शोषण की वजह से उन्हें ये काम वैश्य जैसा लग रहा है. हालांकि, कंप्टीशन से नाम वापस लेेने का कारण पहली बार उन्होंने व्यक्तिगत कारणों को बताया था.
प्रतियोगिता में क्यों लिया था भाग?
मैगी ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस कॉन्टेस्ट में वे बदलाव लाने के लिए गईं थीं. उन्हें वहां सिर्फ प्रदर्शन करने वाले बंदरों की तरह वहां बैठना पड़ा. वैश्या जैसा महसूस हो रहा था. इसलिए मैंने कंप्टीशन छोड़ने का फैसला किया और अब उसका हिस्सा नहीं हूं. मैगी ने अपना दुख बताते हुए कहा कि पुरुषों के सामने हमें परेड करने के लिए बोला गया, सुबह से लेकर रात तक हमें भारी मेकअप और गाउन में लदे रहने के लिए कहा जाता था.
किसका मनोरंजन करने के लिए कहा गया?
मैगी ने आगे कहा कि छह मेहमान थे. हर एक टेबल पर दो लड़कियां थीं. हमसे उम्मीद की जाती थी कि हम पूरी शाम उनके साथ बैठेंगे. उनका धन्यवाद करने के लिए हम मनोरंजन करें. ये सब बहुत गलत था. मैं लोगों के मनोरंजन के लिए यहां बिल्कुल नहीं आई थी. मैगी ने बताया कि मिस वर्ल्ड में भी मूल्य होने चाहिए. लेकिन कंप्टीशन अभी भी अतीत में ही अटका हुआ है. ये बहुत पुराना है. मुझे वैश्या की तरह महसूस करवाया गया.
भारत में हो रहा है आयोजन
अब मैगी के नाम वापस ले लेने के बाद मिस इंग्लैंड की रनर-अप रहीं चार्लेट ग्रांट ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है. मिस वर्ल्ड में भारत को कोटा की रहने वालीं नंदिनी गुप्ता रिप्रजेंट करने वाली हैं. कार्यक्रम इस बार भी भारत में ही होगा. हैदराबाद में इसका आयोजन हो रहा है. मानुषी छिल्लर 2017 में आखिरी भारतीय थी, जिसने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.