/newsnation/media/media_files/2025/05/09/7OIODbdZhPdluOnSZuws.jpg)
मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख Photograph: (ANI)
Opeartion Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है, लेकिन भारतीय जवान पाकिस्तान के हर हमले को विफल रहा है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान सामने आया है. दरअसल, आरएसएस ने सरकार और सेना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
यह बयान सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की ओर से जारी किया गया है. आरएसएस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों को बधाई.' RSS ने आगे लिखा, हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने पूरे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आगे लिखा, हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढांचा एवं सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए जरूरी और अहम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है.
RSS tweets, " Hearty congratulations to the leadership of the Government of India and the armed forces for the decisive action “Operation Sindoor” being taken against the Pak-sponsored terrorists and their supporting ecosystem after the cowardly terrorist incident of Pahalgam.… pic.twitter.com/GZPvyb0S3T
— ANI (@ANI) May 9, 2025
आरएसएस ने कहा कि, पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती में किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं. इसके साथ ही आरएसएस ने पाकिस्तानी हमलों का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति भी दुख जताया. आरएसएस ने आगे लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण मौके पर पूरे देश के लोगों से आह्वान करता है कि सरकार और प्रशासन की ओर से दी जा रही सभी सूचनाओं का पूरी तरह से पालन करें. इसके साथ ही आरएसएस ने कहा कि ऐसे में लोगों का कर्तव्य बनता है कि वह सावधानी बरतें और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें.
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने देशवासियों से अनुरोध किया कि वे अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं प्रशासन के लिए जहां भी और जैसे भी जरूरी हो हरसंभव सहयोग करें और उसके लिए तत्पर रहें. आरएसएस ने कहा कि राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने की सभी कोशिशों को बढ़ाने में मदद करें.