PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, 17.5 बिलियन डॉलर का किया निवेश

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और देश में एआई-कैपेबिलिटीज विकसित करने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और देश में एआई-कैपेबिलिटीज विकसित करने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की.

author-image
Ravi Prashant
New Update
satya nadella and pm modi meet

पीएम मोदी और सत्य नडेला Photograph: (X/@satyanadella)

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला इन दिनों भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान मंगलवार शाम उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात तकनीकी सहयोग, एआई डेवलपमेंट और डिजिटल परिवर्तन को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. चर्चा के बाद नडेला ने घोषणा की कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में एआई-कैपेबिलिटीज को विकसित करने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार यह निवेश एशिया में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किए गए अब तक के सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा.

Advertisment

नडेला ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत में एआई के अवसर बेहद प्रेरक हैं. उन्होंने लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत के AI-first भविष्य के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटीज को मजबूत करने के लिए यह बड़ा निवेश कर रहा है. कंपनी का फोकस एआई डेटा सेंटर, कंप्यूटिंग क्षमता बढ़ाने, तथा युवाओं को एआई कौशल देने पर रहेगा.

भारत के एआई इकोसिस्टम को मिलेगी नई ऊर्जा

भारत हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और डिजिटल सर्विसेज के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट का यह निवेश देश के टेक इकोसिस्टम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े निवेश से भारत में उच्चस्तरीय डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षित क्लाउड सेवाएं, तथा उन्नत एआई मॉडल्स के विकास में गति आएगी. इससे न केवल उद्योगों में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन बढ़ेगा, बल्कि लाखों युवाओं को नए रोजगार और स्किलिंग अवसर भी मिलेंगे.

पीएम मोदी और नडेला की बातचीत का महत्व

पीएम मोदी पहले भी वैश्विक टेक कंपनियों को भारत में निवेश और एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं. नडेला के साथ बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत की डिजिटल ग्रोथ, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और एआई के सुरक्षित उपयोग पर चर्चा की. सरकार का लक्ष्य है कि भारत को वैश्विक एआई हब के रूप में स्थापित किया जाए, और माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

कौन हैं सत्य नडेला? 

सत्य नडेला विश्व की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. उन्होंने 2014 में यह जिम्मेदारी संभाली और कंपनी को क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई और डिजिटल इनोवेशन की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाया. हैदराबाद में जन्मे नडेला ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत में और आगे की शिक्षा अमेरिका में पूरी की. माइक्रोसॉफ्ट में अपनी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक विजन और तकनीकी समझ के लिए वे वैश्विक स्तर पर सम्मानित माने जाते हैं. उनके नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक कंपनियों में शुमार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- सरकार ने 1.35 करोड़ टीबी मरीजों को पोषण सहायता के लिए 4,322 करोड़ रुपए वितरित किए: अनुप्रिया पटेल

Narendra Modi satya nadella CEO Satya Nadella
Advertisment