MHA Orders Mock Drills For Civil Defense: बिलकुल मत डरना, 7 को बजेगा जंग का सायरन, सरकार ने बुलाई बैठक

क्या पाकिस्तान से युद्ध का वक्त आ गया है? क्या अब आतंकवाद का होने वाला है खात्मा? इन सब सवालों के जवाब जानिए इस वीडियो में. 7 मई को बजने वाला है युद्ध का सायरन.

क्या पाकिस्तान से युद्ध का वक्त आ गया है? क्या अब आतंकवाद का होने वाला है खात्मा? इन सब सवालों के जवाब जानिए इस वीडियो में. 7 मई को बजने वाला है युद्ध का सायरन.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

MHA Orders Mock Drills For Civil Defence: पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद से ही PM मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के संपर्क में हैं. आतंक और आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान को लेकर भारत ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल 7 मई के भारत में युद्ध का सायरन बजने वाला है. ये सायरन एक मॉक ड्रील के तौर पर बजेगा. भारत में ऐसा 54 साल बाद हो रहा है. गृहमंत्रालय की ओर से देश के 244 जिलों में 7 मई को सायरन मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है. गृहमंत्रालय ने इन राज्यों से कहा है कि वे इस दिन सिविल डिफेंस से जुड़ी तैयारियों की जांच करें. हालांकि लोगों को इस दौरान बिलकुल न डरने को भी कहा गया है. क्योंकि ये सिर्फ एक सिक्योरिटी चेक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - India Pakistan Border : बंकर तैयार करके सीमा पर कैसे रह रहे लोग, देखें यह वीडियो

pakistan India Pakistan War Mock Drill Mock drills Siren Pahalgam Terror Attack India Pakistan War news War Siren
      
Advertisment