/newsnation/media/media_files/2025/11/15/nitish-kumar-2025-11-15-22-07-26.jpg)
Nitish Kumar (ANI)
Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींचने का मामला अब विवाद बन चुका है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार का इस वजह से देश भर में विरोध हो रहा है. महिला संगठनों और मानवाधिकार संगठनों ने इस पर चिंता जाहिर किया है. उनके खिलाफ कई एफआईआर भी हो चुकी है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने कोठीबाग थाने पहुंची थी. इल्तिजा पीडीपी कार्यालय से मार्च करके पुलिस थाने जाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने इल्तिजा को कुछ लोगों के साथ थाने आने की अनुमति दी. इल्तिजा ने कोठीबाग थाने में नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. नीतीश के खिलाफ रांची और लखनऊ में भी एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
Lodged a complaint at Kothi Bagh Police Station to file an FIR against Bihar CM Nitish Kumar for violating the dignity of a Muslim woman by forcibly removing her naqaab. Hope @JmuKmrPolice takes cognisance of this violation. Hands off our hijabs & naqaabs. pic.twitter.com/4wu272h8hI
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) December 19, 2025
इल्तिजा ने थाने में कहा कि नीतीश के समर्थन में भाजपा नेता भी उतर गए हैं. यहां तक की गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों को भाढ़ में जाने के लिए कहा है. हम मुस्लिम आखिर भाड़ में क्यों जाएं.
VIDEO | Srinagar: After lodging FIR against Bihar CM Nitish Kumar over hijab issue, PDP leader Iltija Mufti (@IltijaMufti_) says, “I believe what I am saying is right. When a Chief Minister breaks the law, it sends a wrong message and encourages communal behaviour.”
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025
She further… pic.twitter.com/a8YvsaFasF
रांची-लखनऊ से कश्मीर तक FIR
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने सीएम नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ लखनई के कैसरबाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. सुमैया ने कहा कि इस घटना ने एक खतरनाक मिसाल पेश की है.
नीतीश कुमार के हिजाब उतारने का विरोध
विपक्षी दलों और मुस्लिम समाज के संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वे बिना किसी शर्त के पीड़िता से माफी मांगे. पीड़िता घटना से इतनी आहत हुई कि उसे बिहार मेडिकल सर्विसेज जॉइन न करने का फैसला किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us