/newsnation/media/media_files/2025/09/16/meghalaya-political-news-2025-09-16-15-21-06.jpg)
Meghalaya: मेघालय की राजनीति में मंगलवार का दिन कई अहम बदलावों का गवाह बना. एनपीपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) सरकार में एक साथ आठ मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, जिससे राज्य की राजनीतिक हलचलों में अचानक तेजी आ गई है. राज्य में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही थी. इसी सिलसिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने खुद राज्यपाल सीएच विजयशंकर से मुलाकात कर आठ मंत्रियों का इस्तीफा सौंपा. माना जा रहा है कि यह कदम सरकार के भीतर संतुलन साधने और नई राजनीतिक साझेदारियों को जगह देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
इन मंत्रियों ने दिए इस्तीफे
इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में कई वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरे शामिल हैं:
1. माजेल अम्पारीन लिंगदोह
2. कोमिंगोन यम्बोन
3. रक्कम अम्पांग संगमा
4. अबू ताहिर मंडल
5. पॉल लिंगदोह
6. किरमेन श्याला
7. शकलियार वारजरी
8. एएल हेक
बता दें कि इन नेताओं का इस्तीफा स्वैच्छिक बताया जा रहा है. इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि यह सभी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की प्रक्रिया का हिस्सा हैं.
कौन होंगे नए मंत्री?
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की जगह अब कुछ नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. संभावित नए मंत्रियों में ये नाम सामने आ रहे हैं उसके मुताबि-
- वैलादमिकी शायला (NPP विधायक)
- सोस्थनीस सोहतुन
- ब्रेनिंग संगमा
ये तीन नाम चर्चा में फिलहाल आगे बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इन नए चेहरों को सरकार में शामिल कर कोनराड संगमा अपने दूसरे कार्यकाल को और मजबूती देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
शाम को शपथग्रहण समारोह
राज्यपाल कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रियों को मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह शपथग्रहण न केवल सरकार की संरचना में बदलाव लाएगा, बल्कि आगामी पंचायत और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित करेगा.
रणनीतिक बदलाव की ओर बढ़ता मेघालय
मेघालय में एकसाथ आठ मंत्रियों का इस्तीफा सामान्य घटना नहीं है. यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कोनराड संगमा अपनी सरकार में नई ऊर्जा और प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दे रहे हैं. आने वाले दिनों में यह बदलाव राज्य की राजनीति में नई दिशा और गति ला सकता है. सभी की निगाहें अब शपथ लेने वाले नए चेहरों और उनकी जिम्मेदारियों पर टिकी होंगी.
य़ह भी पढ़ें - पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे