भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. खुद पीएम मोदी ने उन्हें इसका आश्वासन दिया है. अब विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. खुद पीएम मोदी ने उन्हें इसका आश्वासन दिया है. अब विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MEA spokesperson Randhir Jaiswal

Randhir Jaiswal

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस बात का भरोसा भी दिया है. अब ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत तेल औरर गैस का आयात भारत के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर करता है. हालांकि, अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों को खारिज नहीं किया है.  

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत तेल और गैस का बड़ा आयातक है. भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना ही हमारी प्राथमिकता है. हमारी इंपोर्ट नीतियों का आधार यही है. सुरक्षित आपूर्ति और स्थिर ऊर्जा कीमतों को सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दो बड़े लक्ष्य है. हम अपने ऊर्जा स्रोतों को बढ़ा रहे हैं. बाजार के हिसाब से हम बदलाव भी कर रहे हैं. 

ऊर्जा के मामले पर अमेरिका से भी चल रही बातचीत

विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि हम पिछले कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीदी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ये प्रक्रिया पिछले कई देशकों से जारी है. रहा सवाल अमेरिका का तो मौजूदा अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने पर रुचि दिखाई है. हमारी इस बारे में बातचीत हो रही है. 

ट्रंप ने भारत को लेकर क्या किया था दावा

Donald Trump
Advertisment