/newsnation/media/media_files/2025/08/14/mea-spokesperson-randhir-jaiswal-2025-08-14-16-57-02.jpg)
Randhir Jaiswal
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस बात का भरोसा भी दिया है. अब ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत तेल औरर गैस का आयात भारत के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर करता है. हालांकि, अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों को खारिज नहीं किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत तेल और गैस का बड़ा आयातक है. भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना ही हमारी प्राथमिकता है. हमारी इंपोर्ट नीतियों का आधार यही है. सुरक्षित आपूर्ति और स्थिर ऊर्जा कीमतों को सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दो बड़े लक्ष्य है. हम अपने ऊर्जा स्रोतों को बढ़ा रहे हैं. बाजार के हिसाब से हम बदलाव भी कर रहे हैं.
In response to comments on India's energy sourcing, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "India is a significant importer of oil and gas. It has been our consistent priority to safeguard the interests of the Indian consumer in a volatile energy scenario. Our import policies are… pic.twitter.com/RfieCHqSyE
— ANI (@ANI) October 16, 2025
ऊर्जा के मामले पर अमेरिका से भी चल रही बातचीत
विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि हम पिछले कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीदी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ये प्रक्रिया पिछले कई देशकों से जारी है. रहा सवाल अमेरिका का तो मौजूदा अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने पर रुचि दिखाई है. हमारी इस बारे में बातचीत हो रही है.
ट्रंप ने भारत को लेकर क्या किया था दावा
#WATCH | "Yeah, sure. He's (PM Narendra Modi) a friend of mine. We have a great relationship...I was not happy that India was buying oil. And he assured me today that they will not be buying oil from Russia. That's a big stop. Now we've got to get China to do the same thing..."… pic.twitter.com/xNehCBGomR
— ANI (@ANI) October 15, 2025