Sansad: ‘राहुल गांधी के बयान भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं’, नेता प्रतिपक्ष के बयान का जयशंकर ने किया खंडन

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी का खंडन किया. उन्होंने कहा- राहुल गांधी की टिप्पणियां भारत की छवि को विदेश में नुकसान पहुंचाती है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में राहुल गांधी की टिप्पणी का खंडन किया. उन्होंने कहा- राहुल गांधी की टिप्पणियां भारत की छवि को विदेश में नुकसान पहुंचाती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MEA Jaishankar Slams Rahul Gandhi over PM Modi Donald trump swearing ceremony invitation

Rahul Gandhi and MEA Jaishankar (Photo: Social Media)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को निमंत्रण भिजवाने के लिए विदेश मंत्री को वाशिंगटन जाना पड़ा. राहुल के इन आरोपों का विदेश मंत्री एस जयंशकर ने खंडन किया. जयशंकर ने कहा कि विपक्ष के नेता भारत की छवि खराब करने वाली टिप्पणी कर रहे हैं. पीएम मोदी को निमंत्रण भिजवाने की बात पर कभी चर्चा ही नहीं हुई.

Advertisment

जयशंकर ने संसद में कहा- विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 को हुई मेरी अमेरिकी यात्रा के बारे में झूठ बोला. मैं बाइडन प्रशासन के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिलने गया था. मैंने इसके अलावा, महावाणिज्य दूतावास की एक बैठक की अध्यक्षता की. यात्रा के दौरान, ट्रंप प्रशासन में एनएसए बनने वाले अधिकारी ने मुझसे मुलकात की थी. 

पीएम मोदी ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं होते

जयशंकर ने जोर देकर कहा- पीएम मोदी को निमंत्रण भिजवाने के बारे में कोई भी चर्चा नहीं हुई. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते है और ये बात सभी जानते हैं. भारत का प्रतिनिधित्व आमतौर पर विशेष दूत करते हैं.

राहुल गांधी के बयान भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं  

राहुल गांधी पर जयशंकर ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया. ऐसी टिप्पणियों से भारत की स्थिति को क्षति पहुंचती है. राहुल का झूठा आरोप हो सकता है. राजनीतिक लाभ के लिए हो लेकिन उनके बयान विदेश में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. 

राहुल गांधी ने की थी ये टिप्पणी

बता दें, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों पर कटाक्ष भी किया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निमंत्रण दिलवाने के लिए जयशंकर को अमेरिका भेजा गया था.  

ये भी पढ़ें- ‘बजट गोलियों के घाव पर बैंड-एड लगाने जैसा’, राहुल के बयान पर बरसे असम CM, कहा- उन्हें अर्थव्यवस्था का ज्ञान ही नहीं

PM modi rahul gandhi parliament Jaishankar
Advertisment