Maulana Sajid Rashidi: AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के थप्पड़ कांड को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल मौलाना के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेष यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर दिए गए अभद्र और आपत्तिजनक बयान को लेकर संसद से सड़क तक बवाल मचा हुआ है. इसी विवाद को लेकर एक टीवी डिबेट शो आयोजित किया गया. इस शो में मौलाना साजिद रशीदी भी शामिल हुए.
इशिका तनेजा ने बताए मौलाना के कार्यक्रम
इसके अलावा कुछ अन्य मेहमान और दर्शक इस कार्यक्रम के लिए स्टूडियो पहुंचे. इन्हीं मेहमानों में से एक थीं सनातन धर्म की प्रचारक इशिका तनेजा. इस कार्यक्रम में जहां तीखी बहस हुई वहीं शो के बीच इशिका ने मौलानाओं के काले चिट्ठे भी खोल दिए. उन्होंने एक-एक कर कई किस्से बताए. आइए देखते हैं इसी पर एक वीडियो रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें - मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारने पर आया अखिलेश यादव का बयान, जानें क्या बोले सपा अध्यक्ष