/newsnation/media/media_files/beAowE8VBw6p4ZsXQA5J.jpg)
Gold Silver Price
Gold Silver Price: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. शनिवार को धनतेरस है और फिर उसके बाद दिवाली. धनतेरस-दिवाली पर जमकर सोने-चांदी की खरीददारी होती है. हालांकि, इस बार सोने-चांदी की कीमतों में भारी इजाफा होने की वजह से खरीदी में असर पड़ सकता है.
सोने का क्या है भाव
सोमवार को 24 कैरेट सोना 12,540 प्रति ग्राम हो गया है. यानी 10 ग्राम सोना 1,25,400 रुपये हो गई है. वहीं 22 कैरेट सोना 11,495 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 9,405 रुपये प्रति ग्राम हो गया है.
चांदी का क्या है भाव
बात करें अगर चांदी की तो चांदी की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को चांदी की कीमत 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही. उद्योगों की ओर से बढ़ती डिमांड और सप्लाई की कमी ने भाव को उछाल दिया है.
सोने-चांदी के भाव में क्यों हो रहा है इजाफा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच में तनाव जारी रहा, तो मंगलवार को भी सोने और चांदी के उछाल देखा जा सकता है.