भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धुपगुड़ी विधानसभा के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इस सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान और वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।
पांच अन्य राज्यों की छह अन्य विधानसभा सीटों पर इसी तारीख को उपचुनाव होंगे और मतगणना भी आठ सितंबर को होगी।
25 जुलाई को मौजूदा भाजपा विधायक बिष्णुपद रॉय के आकस्मिक निधन के बाद धुपगुड़ी सीट खाली हो गई थी, जिस वजह से उपचुनाव होगा।
वह पश्चिम बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए कोलकाता आए थे, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया।
वह पहली बार विधायक बने और वह धुपगुड़ी से पहले निर्वाचित भाजपा विधायक भी थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS