Train Late: राजधानी से दुरंतो तक दो-दो घंटे लेट, देरी से चल रही पूरी ट्रेनों की लिस्ट

भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे की ट्रेनें, साढ़ें सात घंटे तक लेट चल रही है. राजधानी-दुरंतो जैसी ट्रेनें, जो अपने टाइम के लिए जानी जाती हैं, वे भी अब लेट चल रही हैं.

भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे की ट्रेनें, साढ़ें सात घंटे तक लेट चल रही है. राजधानी-दुरंतो जैसी ट्रेनें, जो अपने टाइम के लिए जानी जाती हैं, वे भी अब लेट चल रही हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Late 1

Train Late (News Nation)

Train Late: भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है. देश की अधिकांश आबादी दूर के सफर के लिए ट्रेन ही चुनती है. ट्रेन का सफर सस्ता भी होता है और सहूलियत भरा भी होता है. हालांकि, मंगलवार को लंबी दूरी वाली ट्रेनों के साथ-साथ कई सारी लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. दिल्ली आने वाली कई राजधानी एक्सप्रेस भी समय से नहीं आ पा रही हैं. इस वजह से ट्रेनों के प्रस्थान के समय में भी बदलाव करना पड़ा रहा है.  

राजधानी ट्रेनें भी दो-दो घंटे लेट

Advertisment

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस और नई दिल्ली-रांची गरीब रथ अपने निर्धारित समय से दो-दो घंटे लेट चल रही हैं.

दुरंतो भी ढाई घंटे लेट

इसके अलावा, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 6.05 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाच्छी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने चार घंटे लेट चल रही हैं.  

 देखें लेट हो रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट

क्रंमांकट्रेन का नामदेरी
1गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेसपांच घंटे
2सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस पौने तीन घंटे
3पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेससवा पांच घंटे
4दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेससाढ़े पांच घंटे
5राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेसदो घंटे
6हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेसतीन घंटे
7बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेसडेढ़ घंटे
8हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेसचार घंटे
9दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेससात घंटे
10बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेसडेढ़ घंटे
11राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेससाढ़े तीन
12हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेसडेढ़ घंटे
13भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेसदो घंटे
14बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेससाढ़े सात घंटे
15रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेसचार घंटे
16प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेससाढ़े तीन घंटे
17भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे
18जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेसदो घंटे
19गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेसचार घंटे
20संतरागाच्छी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेससवा पांच घंटे
21हटिया-आनंद विहार टर्मिनल स्वर्ण जयंती एक्सप्रेसदो घंटे
22दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेसपांच घंटे
23जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेससाढ़े तीन घंटे
24पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेसतीन घंटे

Indian Railway train late Rajdhani Express
Advertisment