भिवानी में मनीषा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसे लेकर लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है कि न्याय न मिलने पर वे खुद हत्यारे को मार देंगे. सीएम नायब सिंह सैनी ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. आपको बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी. 13 अगस्त को उसका शव मिला था. हरियाणा के भिवानी जिले में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की बेरहमी से हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.
अब इस मामले में हरियाणा के गैंगस्टरों की भी एंट्री हो गई है. गैंगस्टरों की धमकी भरी एंट्री ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट जारी किया गया है. पोस्ट में चेताया गया है कि अगर हरियाणा पुलिस ने इस मामले में न्याय नहीं दिलाया, तो उनका गैंग खुद आरोपी को मार डालेगा. पोस्ट में बिश्नोई और उसके कनाडा के साथ गोल्डी ढिल्लों का नाम सामने आया है. ढिल्लों ने न केवल मनीषा हत्याकांड पर बयान दिया. कनाडा के ब्रैम्पटन में हुए सोनू छठा हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली. उसने दावा किया कि सोनू सांसद धानुआ के करीबी की हत्या की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर वसूली करता था.