New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/14/cWNJBSIR0KoCnwiTElkH.jpg)
फायरिंग (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (X/@ani)
Manipur News: मणिपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इंफाल पश्चिम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप में गुरुवार को फायरिंग हुई है. इस घटना में एक सीआरपीएफ जवान ने अपने दो साथियों की हत्याकर खुद को भी गोली मार ली. उसने फायरिंग कर आठ अन्य को भी घायल कर दिया. खुद को गोली मारने वाले जवान ने भी दम तोड़ दिया है. मृतक जवान इंफाल पश्चिमी जिले के लामसांग इलाके का रहने वाला है.
Advertisment
Manipur: Jawan opens fire at CRPF camp, kills 2 colleagues and himself
— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/3FV5U7exrf#Manipur#CRPF#Firingpic.twitter.com/FjOcYSEffI