हिमाचल के मंडी में दो नालों में आई भयंकर बाढ़ आने से पूरे इलाके में पानी से लबालब हो गया है. मंडी के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाला पनारसा गांव पर सबसे अधिक असर पड़ा है. पनारसा की पहाड़ियों पर बादल फटने की आशंका जताई है. पहाड़ों से बहकर आने वाले चुभलू नाला और राहड़ी नाले में बाढ़ के हालात पर बने हुए हैं. राहड़ी नाला का पानी पनारसा स्कूल के परिसर में पानी घुस आया. उसके हाइवे पर आने की संभावना है. इस वजह से चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर यातायात प्रभावित हो रहा है.
बारिश थमने का इंताजर
हाइवे बंद होने के कारण लोग घंटो जाम में फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इसमें कुछ स्कूलों के बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी ओर चुभलू नाला उफान पर है. इन दोनों नालों के रौद्र रूप ले लेने से इलाके से लोग दहशत में हैं. पुलिस के अनुसार,अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान की कोई संभावना नहीं है. बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की टीमें क्षेत्र का दौरा करेंगी. इसके बाद ही नुकसान का सही आकलन हो सकेगा.