Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला समृद्धि योजना को हरी झंडी दे दी है. 8 मार्च को कैबिनेट ने भी योजना को अनुमति दे दी. ऐसे में दिल्ली की महिलाओं को खाते में 2500 रुपए आने का इंतजार है. योजना के लिए दिल्ली सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी डेवलप किया है, जिसके जरिए महिलाएं योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी. पोर्टल पर ही आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी ताकि पात्र लाभार्थियों का चयन हो सके. इस योजना के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जिसमें आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर का होना जरूरी है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
अकाउंट से आधार लिंक नहीं तो नहीं मिलेगा लाभ
अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो फिर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगी. अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो हम इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं. आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पोर्टल पर लिंक आधार का ऑप्शन तलाशना होगा. क्योंकि हर बैंक की साइट पर यह ऑप्शन अलग-अलग जगह पर फिक्स होता है. इसके बाद अपने खाते को चुनें और आधार नंबर डालकर रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें.
यह खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana : होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम
आधार से ऐसे लिंक करें अकाउंट
अब आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिस पर आप अपनी रिक्वेस्ट का करंट स्टेटस देख सकते हैं. आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं इसकी जानकारी करने के लिए एक कॉल के माध्यम से की जा सकती है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9999*1# करना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर एंटर करके सबमिट करना होगा. ऐसा करने पर आपके फोन पर अकाउंट का करंट स्टेटस दिखाई देगा, जिसके जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट नंबर और आधार नंबर इंटर लिंक्ड है या नहीं.