Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की बीजेपी सरकार ने 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिला समृद्धि योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने की व्यवस्था की गई है. हालांकि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिल्ली की हर महिला को नहीं मिल सकेगा. क्योंकि दिल्ली सरकार ने इस योजना की पात्रता के लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी हैं. इनमें एक शर्त यह भी है कि लाभार्थी महिला के पास BPL कार्ड होना चाहिए. ऐसे में जिन महिलाओं के पास BPL कार्ड नहीं है, उनके मन में सवाल है कि यह जरूरी डॉक्यूमेंट कैसे बनवाया जाए. अगर आप भी BPL कार्ड बनवाने की सोच रहीं है तो हम यहां इसका तरीका साझा कर रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : 2500 रुपए लेने के लिए महिलाएं कैसे करें आवेदन? ये है रजिस्ट्रेशन पूरा प्रोसेस
BPL कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन
दरअसल, BPL कार्ड उन लोगों को मिलता है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे होते हैं. ऐसे में दिल्ली की जो महिलाएं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही हैं, वो यह कार्ड बनवाकर महिला समृद्धि योजना का लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जैसे की आपकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए. इसके लिए आपको अपना आय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. BPL कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए दिल्ली की महिलाएं राज्य के खाद्द एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकती हैं, जहां आपको आवेदन का विकल्प मिल जाएगा. इसके अलावा आप नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय जाकर भी बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? तुरंत निपटा लें यह जरूरी काम
महिला समृद्धि योजना को मिली मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए का बजट रखा है. दिल्ली सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को ही मिलेगा, जिनके पास बीपीएल कार्ड हो या फिर वो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हों. हालांकि इसके लिए सरकार की तरफ से दूसरी पात्रताएं भी रखी गई हैं. जैसे कि लाभार्थी महिला पिछले पांच सालों से दिल्ली में रह रही हो. महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच हो. इसके अलावा पेंशनभोगी, सरकारी कर्मचारी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.