Mahila Samman Yojana : दिल्ली में महिलाओं को चाहिएं 2500 रुपए तो जान लें रजिस्ट्रेशन से पहले का तरीका, बन जाएगी बात

Mahila Samman Yojana : दिल्ली में सरकार बदलते ही आप दिल्ली की महिलाओं को खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर होने का इंतजार है. लेकिन महिलाओं को रजिस्ट्रेशन से पहले की प्रक्रिया जान लेनी चाहिए.

Mahila Samman Yojana : दिल्ली में सरकार बदलते ही आप दिल्ली की महिलाओं को खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर होने का इंतजार है. लेकिन महिलाओं को रजिस्ट्रेशन से पहले की प्रक्रिया जान लेनी चाहिए.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Mahila samman yojana

Mahila Samman Yojana

Delhi women 2500 Rupees Scheme: रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें ये जरूरी बातें! Mahila Samriddhi Yojana

Advertisment


दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने वापसी कर ली है और पार्टी अपनी चुनावी घोषणाओं को लागू करने में जुट गई है. बीजेपी ने चुनाव से पहले महिलाओं को हर महीने ₹2500 रुपए देने का वादा किया था. बात करें पात्रता की यानी कौन-कौन सी महिलाएं इसके लिए रजिस्टर कर सकती हैं तो सबसे पहला तो यह है कि उम्मीदवार महिला होनी चाहिए. वह दिल्ली की स्थाई निवासी होने चाहिए. उसकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि पात्र महिला नागरिकों के पास बैंक खाता होना चाहिए.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

बात करें जरूरी दस्तावेजों यानी डॉक्यूमेंट की तो रजिस्टर करने वाली महिलाओं के पास आधार कार्ड, पते का प्रमाण यानी एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड और खुद के नाम पर मोबाइल नंबर तो होना ही चाहिए. आपको बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की अगवाई में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि महिलाओं को हर महीने ₹2500 मार्च से मिलने शुरू हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए उठाया गया है और लाखों गरीब महिलाओं को फायदा होगा.

महिला समृद्धि योजना के तहत मिलेंगे पैसे

उन्होंने उम्मीद जताई कि एक महीने के अंदर इस योजना के तहत चुनी गई महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे. बीजेपी ने पिछली सरकार की तरफ से दी जा रही फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सर्विस जैसी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन देने के साथ महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने ₹2500 रुपए देने का वादा किया था. इसके अलावा 60 से 70 साल के बुजुर्गों की पेंशन 2000 रुपए हर महीने से बढ़ाकर ₹2500 रुपए करने का वादा किया था. 

Mahila samman yojana
Advertisment