Shirdi Sai Baba: शिरडी में अब नहीं बिकेगा गोमांस, किराए के लिए गुंडागर्दी पर भी लिया ये फैसला

महाराष्ट्र स्थिति शिरडी वाले साईं बाबा के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां देवस्थान पर गौमांस की बिक्री को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. इसके साथ ही किराए या फिर दर्शन के नाम पर वसूली करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Shiradi Sai Baba

Shirdi Sai Baba: महाराष्ट्र के शिरडी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिरडी देवस्थान में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला है इस पूरे क्षेत्र में गोमांस की बिक्री पर रोक लगाना. साईं के भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. इसमें खास तौर पर किराए के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद अहिल्यानगर के पालकामंत्री राधाकृष्ण की ओर से साझा की गई है. 

Advertisment

क्या बोले विखे पाटिल

शिरडी साईं बाबा को लेकर लोगों की आस्था का केंद्र है. यही वजह है कि अब यहां पर गोमांस की बिक्री को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. अहलियानगर के पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के मुताबिक देवस्थान परिसर से सभी तरह की गुंडागर्दी यानी बिना वजह किराए के नाम पर दर्शन कराने के नाम पर की जा रही गुंडागर्दी पर रोक लगा दी गई है. इसका सीधा मकसद साईं के भक्तों को असुविधा से बचाना है. 

बूचड़खाने होंगे बंद

इस फैसले के बाद पूरे जिले के बूचड़खानों को बंद किया जा रहा है. यही नहीं जिले में कहीं भी गौ हत्या हुई तो सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. शिर्डी में भक्तों से जबरन वसूली का मामला भी सामने आने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. भक्तों के लिए किसी भी तरह की असुविधा और किसी ने जबरन वसूली या फिर किराए के नाम पर लूट की कोशिश की तो उसकी सीधी शिकायत की जा सकेगी. 

महाप्रसाद में भी बाहरी लोगों पर रोक

इसके साथ ही शिर्डी में साईं बाबा को लगाए जाने वाले महाप्रसाद में भी बाहरी लोगों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. दरअसल ऐसे कुछ मामले सामने आए थे जहां कुछ बाहरी तत्वों ने महाप्रसाद में घुसपैठ की कोशिश की थी. ऐसे में इस तरह की हरकतों पर नियंत्रण के लिहाज से मंदिर में टोकन सिस्टम लागू किया गाय है जिससे सिर्फ वे ही लोग महाप्रसाद में शामिल होंगे जो सही तरीके से रजिस्टर्ड हैं और भक्त के तौर पर ही हिस्सा ले रहे हैं. 

INDIA National News In Hindi Shirdi Sai Baba shirdi India News Hindi Shirdi Sai Baba Temple
      
      
Advertisment