Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सियासी पारा हाई चल रहा है. चुनाव नतीजों के बाद से ही महायुति में खिट-पिट जारी है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिंता बढ़ा रखी है. पहले सीएम पद फिर डिप्टी सीएम और इसके बाद विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. उधर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी बड़ा खेला करने की तैयारी कर ली है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका लग सकता है.
कितने दिन चलेगी सरकार
दरअसल शिवसेना के बाद अब एनसीपी के भी बगावती तेवर नजर आ रहे हैं. इस बात का हवा तब मिली जब अजित पवार की चाचा शरद पवार के साथ गुपचुप मीटिंग हुई. इससे पहले अजित पवार ने महायुति में बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई. उनके कदम लगातार ये संकेत दे रहे हैं कि महाराष्ट्र फिर कुछ बड़ा होने वाला है. ये बड़ा देवेंद्र फडणवीस के फेवर का तो नहीं लग रहा है. अगर ऐसा हुआ फडणवीस सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
क्या एक हो रहे हैं चाचा-भतीजे
महाराष्ट्र में एनसीपी के दोनों खेमों के बीच मुलाकातों का दौर लगातार बढ़ रहा है. वहीं अजित ने भी चाचा शरद के साथ गुप-चुप बैठकें की हैं. इसके साथ ही उनकी मुलाकात सुप्रिया सुले से भी हुई है. शरद पवार खेमे के विधायक और उनके करीबी रोहित पाटिल ने भी अजित पवार से मीटिंग की है.
बताया जा रहा है कि अजित पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के साथ दिल्ली में भी शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गईं कि कैबिनेट विस्तार को लेकर अजित पवार ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं.
शिंदे भी दे चुके हैं अल्टिमेटम
सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे भी देवेंद्र फडणवीस को अल्टिमेट दे चुके हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद से ही महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है. अपने पसंदीदा विभागों को लेकर शिंदे ने पहले ही डिमांड कर दी थी. इसमें से कुछ तो पूरी कर ली गई हैं जिससे अब तक वह महायुति के साथ बने हुए हैं. लेकिन अब भी बताया जा रहा है कि उनके मन की नहीं हुई है .लिहाजा उन्होंने समय रहते इसमें बदलाव को लेकर कह दिया है.