Maharashtra Next CM Final: सीएम चेहरे से हटा सस्पेंस! साफ हो गई पूरी पिक्चर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद अब सभी को महाराष्ट्र अगले सीएम के ऐलान का इंतजार है. लेकिन आपको बता दें कि ये इंतजार भी खत्म हो गया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद अब सभी को महाराष्ट्र अगले सीएम के ऐलान का इंतजार है. लेकिन आपको बता दें कि ये इंतजार भी खत्म हो गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Maharashtra New CM Latest Update

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही हर किसी की नजरें सिर्फ महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर टिकी हैं. दरअसल चुनाव नतीजों के पांच दिन हो गए हैं, लेकिन लोगों के इस बात का इंतजार है कि आखिर महाराष्ट्र की कमान किसके हाथ में होगी. इसको लेकर लंबी खींचतान चल रही है. हालांकि इस खींचतान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के अगले सीएम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. इसको लेकर तीनों दिग्गज नेता दिल्ली में डेरा जमा रहे हैं. 

Advertisment

कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल का जवाब सूत्रों के हवाले से मिलने लगा है. दरअसल एकनाथ शिंदे ने अपने कड़े तेवरों के बीच पूरा पासा ही पलट दिया है. उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के आगे अपनी मांगें रख दी हैं. माना जा रहा है कि उनकी मांगों को बीजेपी ने लगभग मान भी लिया है. दरअसल एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाए. यही नहीं महाराष्ट्र कैबिनेट में शिवसेना के पास गृहमंत्रालय भी हो. 

यह भी पढ़ें - Maharashtra Next CM: एकनाथ शिंदे ने अभी नहीं मानी है हार, जानें क्यों बढ़ा सकते हैं टेंशन

सूत्र बताते हैं डिप्टी सीएम पर तो बीजेपी की ओर से रजामंदी हो गई है लेकिन गृहमंत्रालय पर अभी पेंच फंसा है. इसी पेंच को लेकर एकनाथ शिंदे दिल्ली में अपनी दावेदारी रखने वाले हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा नाम का ऐलान

वहीं बीजेपी ने अपना विधायक दल का नेता देवेंद्र फडणवीस को चुन् लिया है हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. लेकिन यह साफ करता है कि बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही सीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं. राजनीतिक हलकों में ये चर्चा भी जोरों पर है कि गुरुवार 28 नवंबर को ही उनके नाम की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत की जाएगी. 

महायुति की बैठक में होंगे अहम फैसले

महायुति की अहम बैठक गुरुवार को रखी गई है. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में महाराष्ट्र को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे. इस दौरान अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इस बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह के मौजूद रहने की भी जानकारी है. 

यह भी पढ़ें - अभी-अभी इतना सस्ता हो गया सोना, बस 50 हजार में मिल रहा 1 तोला

इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

इसके साथ ही सूत्रों से मिले हवाले से महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला सीएम अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ ले लेगा. इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा. 

BJP INDIA Eknath Shinde Maharashtra Next CM Devendra Fadanvis next cm of Maharashtra Maharashtra new CM
      
Advertisment