New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/27/uyUeWqvnh746CehPwUwJ.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक नए झटकों के साथ सीएम चेहरे से तस्वीर साफ नहीं हो पार ही है. दरअसल शिवसेना ने बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. 23 नवंबर 2024 को आए नतीजों के बाद से ही मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कयास तेज हो गए हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे ने इस मामले रोज स्टेटमेंट बदले हैं. ताजा बयान के मुताबिक उन्हें बीजेपी के सीएम होने से दिक्कत नहीं है. लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने अब भी हार नहीं मानी है.
यह भी पढ़ें - Maharashtra New CM: एकनाथ का सबसे बड़ा दांव, शिंदे की शर्त में उलझ गए फडणवीस!
शिंदे लगातार सीएम पद को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि ऊपर से वह ये कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सीएम पद की लालसा नहीं है. लेकिन उन्होंने अब भी पत्ते छिपाकर रखे हैं. पहले उन्होंने बीजेपी के सामने कुछ शर्तें रख दीं और उसके बाद तुरंत यह कह दिया है कि मैं वही करूंगा जो पीएम मोदी कहेंगे.
शिवेसना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के पाले में गेंद डाल दी. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह जो कहेंगे मैं वहीं कदम उठाऊंगा. मुझे सीएम पद की लालच नहीं है. जबकि इससे पहले ही उनहोंने अपने बेटे को डिप्टी सीएम और कैबिनेट में गृहमंत्रालय की मांग की थी.
सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे नहीं चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें. ये सारी कवायद इसी वजह से की जा रही है. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि खुद बीजेपी आलाकमान भी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं है. शिंदे तो सिर्फ मोहरा हैं. इस दबाव के बीच देवेंद्र फडणवीस को केंद्र में लाकर महाराष्ट्र सीएम का पद किसी अन्य को दिया जा सकता है. यानी बीजेपी महाराष्ट्र सीएम के रूप में कोई नया चेहरा भी दिखा सकती है.
यह भी पढ़ें - फिर लग रहा लॉकाडउन! देश के इतने राज्यों में मचेगी तबाही, जारी हुई सबसे बड़ा अलर्ट
एकनाथ शिंदे को लेकर शिवसेना भी सक्रिय नजर आ रही है. शिवसेना का कहना है कि शिंदे की बात हर हाल में महायुति को मानना होगी. ऐसा नहीं होता है तो पार्टी नेता बगावत कर सकते हैं. शिवसेना के नेताओं का कहना है कि चुनाव से पहले शिंदे के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात हुई थी और उन्हें ही सीएम बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था.
हालांकि एकनाथ शिंदे लगातार यह कह रहे हैं कि वह बीजेपी के सरकार बनाने के रास्ते में कोई रोड़ा नहीं डालेंगे. लेकिन इन सबके बीच वह महायुति के सहयोगी दलों से भी लगातार संपर्क में बने हुए हैं.
एक दिन पहले ही उन्होंने 1 घंटे तक अजित पवार से चर्चा की है. बहरहाल चुनावी नतीजों के बाद महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए भी बीजेपी अब तक सीएम चेहरा दिखा नहीं पा रही है.