New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/23/29STc2mf4jZURArlHUDM.jpeg)
Maharashtra Jharkhand Election Result
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Maharashtra Jharkhand Election Result
Maharashtra-Jharkhand Elections Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. जबकि इंडिया गठबंधन को राज्य में करारी राह का सामना करना पड़ा है. वहीं झारखंड में जेएमएम का जलवा कायम है और पार्टी एक बार फिर से इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं केरल और महाराष्ट्र की एक-एक लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महायुति की आंधी चली है. राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में से महायुति ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें में बीजेपी ने अकेल 132 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने 57 सीटें जीती हैं. वहीं अजीत पवार गुट की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है. क्योंकि उद्धव गुट वाली शिवसेना सिर्फ 20 सीटें और कांग्रेस 16 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है. वहीं शरद पवार के गुट वाली एनसीपी को भी इस चुनाव में सिर्फ 10 सीटें मिली हैं. जबकि समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुई है. जनसूर्या शक्ति पार्टी ने 2 तो एआईएमआईएम सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल करने में कामयाब हुई है.
ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में हुई सच्चे सामाजिक न्याय की जीत', महायुति को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बोले PM मोदी
झारखंड की बात करें तो यहां एक बार फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार की वापसी हो रहा है. क्योंकि राज्य में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला है. राज्य की सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा 81 सीटों में से 34 और बीजेपी 21 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. झारखंड में इंडिया गठबंधन को 56 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसमें कांग्रेस 16, जेएमएम 34, आरजेडी की 4 और सीपीएम की दो सीटें शामिल हैं. जबकि जेडीयू को झारखंड में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: By Election Result: उपचुनाव में 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों के क्या रहे नजीते, जानें हर सीट का हाल