/newsnation/media/media_files/2024/11/02/z32SpqBd6XXPxByVkCnF.jpg)
Maharashtra Plane Crash Baramati Live Updates: NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया. विमान बारामती जा रहा था कि तभी लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह के वक्त महाराष्ट्र के बारामती में लैंड करने के दौरान विमान क्रैश हो गया. अजित पवार एक चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा सामने आया. घटना के बाद प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
- Jan 28, 2026 21:59 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: पिछले 22 सालों से उनके साथ सुख-दुख का रिश्ता था- मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार उनके परिवार के बहुत करीबी थे. पिछले 22 सालों से उनके साथ सुख-दुख का रिश्ता रहा. दोनों के बीच मजबूत और अटूट संबंध था. बावनकुले ने कहा कि अजित पवार के जाने से महाराष्ट्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और यह घटना दिल तोड़ने वाली है.
#WATCH | Pune: On Ajit Pawar's death, Maharashtra Minister Chandrashekhar Bawankule says, "He was very close to our family, someone with whom we've shared joys and sorrows for 22 years...We had an unbreakable bond, and Maharashtra has suffered a great loss. This incident is truly… pic.twitter.com/wUcHdpSRqR
— ANI (@ANI) January 28, 2026वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि आज राजनीति करने का दिन नहीं है. ऐसे बयान देकर महाराष्ट्र की छवि खराब नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति ऐसी नहीं है और इस तरह के बयान राज्य का अपमान करते हैं. बावनकुले का कहना है कि महाराष्ट्र की जनता ममता बनर्जी के इस बयान को माफ नहीं करेगी.
- Jan 28, 2026 21:28 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजीत पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान से ले जाया गया
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान से ले जाया गया. उनकी बुधवार सुबह बारामती में एक चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग में मौत हो गई थी.
#WATCH | Pune, Maharashtra: Mortal remains of Deputy Chief Minister Ajit Pawar taken from Vidya Pratishthan Ground in Baramati.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Ajit Pawar died this morning in a charter plane crash landing in Baramati. pic.twitter.com/mswIyT86ip - Jan 28, 2026 20:33 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार की मौत पर सीएम ममता की बयानबाजी को लेकर फडणवीस नाराज, कहा- यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी की मौत पर भी राजनीति की जा रही है. फडणवीस ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार खुद साफ तौर पर कह चुके हैं कि यह एक हादसा था, जिसमें लोगों की दुखद मौत हुई है. ऐसे में इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
#WATCH | Mumbai: On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement on DCM Ajit Pawar's death, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "It's very unfortunate. Senior leader Sharad Pawar himself has very clearly stated that an accident occurred, and tragically, lives were lost in the… pic.twitter.com/oZas1zPKKN
— ANI (@ANI) January 28, 2026मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे बहुत दुख है कि आज हम ऐसे दौर में पहुंच गए हैं, जहां किसी की मौत पर भी घटिया राजनीति की जा रही है. ममता दीदी का इस तरह का बयान देना पूरी तरह गलत है. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.' उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के एक बेहद करीबी और लोकप्रिय नेता की मौत को इस तरह राजनीति से जोड़कर अपमानित करना बिल्कुल गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
- Jan 28, 2026 19:32 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बारामती अस्पताल से बाहर लाया जा रहा उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पार्थिव शरीर
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के अस्पताल से बाहर लाया जा रहा है. बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में उसे रखा जाएगा, जहां आम लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. बड़ी संख्या में समर्थकों और आम लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
#WATCH | Baramati, Pune: Mortal remains of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar being taken from Baramati hospital
— ANI (@ANI) January 28, 2026
His remains will be kept at Vidya Pratishthan ground for the public to pay their last respects pic.twitter.com/6E2QsEhOft - Jan 28, 2026 19:27 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: दिल्ली में NCP समर्थकों ने दी अजित पवार को श्रद्धांजलि
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: दिल्ली में एनसीपी (NCP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH दिल्ली: NCP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दिल्ली में पार्टी ऑफिस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
अजित पवार की आज सुबह बारामती में एक चार्टर प्लेन की क्रैश लैंडिंग में मौत हो गई। pic.twitter.com/F8ypBtzjtXबताया जा रहा है कि अजित पवार की आज सुबह महाराष्ट्र के बारामती में एक चार्टर विमान की क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत हो गई. इस खबर के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. दिल्ली स्थित एनसीपी कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग जुटे और नम आंखों से उन्हें याद किया.
- Jan 28, 2026 19:09 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार की मौत एक विमान हादसा, नहीं चाहिए इसपर कोई राजनीति- शरद पवार
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: शरद पवार ने अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरी तरह एक दुर्घटना है और इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह घटना उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए बहुत बड़ा सदमा है.
- Jan 28, 2026 18:58 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार का निधन हम सभी के लिए बेहद दुखद- नवाब मलिक
Ajit Pawar Plane Crash LIVE:एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन पर पार्टी नेता नवाब मलिक ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आज सुबह हुए विमान हादसे में अजित पवार का निधन होना हम सभी के लिए बेहद दुखद है. इस घटना से पूरा महाराष्ट्र शोक में डूबा हुआ है.
नवाब मलिक ने कहा कि अजित पवार से उनका व्यक्तिगत संबंध रहा है और उनका परिवार उन्हें कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने एक धर्मनिरपेक्ष और मजबूत नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. उन्होंने आगे बताया कि इस दुख की घड़ी में पार्टी और राज्य की जनता अजित पवार के परिवार के साथ खड़ी है. अजित पवार की अंतिम यात्रा कल सुबह 9 बजे निकाली जाएगी, जबकि अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे किया जाएगा.
- Jan 28, 2026 18:50 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बारामती में वायुसेना ने स्थापित की ATC
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र सरकार की गुजारिश पर इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एक खास टीम को पुणे के लोहेगांव एयर फोर्स स्टेशन से बारामती एयरपोर्ट भेजा है. वे अपने साथ जरूरी टेक्निकल मशीनें और इक्विपमेंट भी लाए हैं ताकि बारामती एयरपोर्ट पर जहाजों की आवाजाही (Air Traffic) को सुरक्षित तरीके से कंट्रोल किया जा सके. टीम ने वहां के लोकल प्रशासन के साथ मिलकर बातचीत (Communication) और इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी हैं, जिससे फ्लाइट्स के आने-जाने में कोई दिक्कत न हो.
- Jan 28, 2026 15:20 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: कल सुबह 11 बजे अजित पवार का होगा अंतिम संस्कार
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे किया जाएगा. पवार का पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान में रखा जाएगा.
- Jan 28, 2026 15:08 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: शरद पवार और उनकी पत्नी प्रतिभा पवार बारामती पहुंचीं
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सुबह विमान दुर्घटना में निधन के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी पत्नी प्रतिभा पवार सुबह बारामती पहुंचे.
- Jan 28, 2026 14:53 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार हुईं भावुक
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के बारामती में पवार परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार भावुक हो गईं. आज सुबह बारामती में चार्टर विमान की दुर्घटनाग्रस्त लैंडिंग में अजीत पवार का निधन हो गया. इस दौरान बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तस्वीर लेकर एनसीपी समर्थक बड़ी संख्या में एकत्र हुए.
- Jan 28, 2026 13:37 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: AAIB की टीम जल्द घटनास्थल का दौरा करेगी, ब्लैक बॉक्स से पता चलेगी हादसे की वजह
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्लेन क्रैश मामले की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करने वाली है. दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई है या इंजन में किसी तरह की समस्या आई थी, यह जांच का प्रमुख एंगल होगा. AAIB की टीम सभी पहलुओं की जांच करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीजीसीए की टीम भी घटनास्थल का दौरा करेगी. ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण करके उड़ान के समय विमान की तकनीकी और उसकी योग्यता की जांच होगी. इसके साथ ही पायलटों और वायु यातायात नियंत्रण के बीच अधिकारिक संचार की जांच होगी. जांच में मौसम के हालात रनवे के हालात और हवा की दिशा को ध्यान रखा जाएगा.
- Jan 28, 2026 13:20 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: ममता बनर्जी और उमर अब्दुल्ला ने की अजित पवार के विमान हादसे की जांत की मांग
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बुधवार को विमान हादसे में मौत हो गई. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के विमान हादसे की जांच की मांग की है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अजित पवार के विमान क्रैश हादसे में जांच की मांग की है.
- Jan 28, 2026 12:26 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों का राजकीय शोक
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है. उन्होंने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस हादसे की जानकारी दी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज दिन काफी दुखद है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच की अपील की है.
- Jan 28, 2026 11:46 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अचानक निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ: तेजस्वी यादव
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक निधन की खबर से मुझे गहरा दुख और स्तब्धता हुई है! उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.'
Deeply pained and stunned by the news of sudden demise of Deputy CM of Maharashtra Sh. Ajit Pawar!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2026
My heartfelt condolences to his family, friends and followers. - Jan 28, 2026 11:42 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए: ममता बनर्जी
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'अजित पवार के अचानक निधन से मैं अत्यंत स्तब्ध और स्तब्ध हूँ! महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके सहयात्रियों की आज सुबह बारामती में एक भयावह विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, और मुझे गहरा शोक का अनुभव हो रहा है. उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, और स्वर्गीय अजित जी के सभी मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए.'
Deeply shocked and stunned by the suddden demise of Ajit Pawar! The Deputy Chief Minister of Maharashtra and his co-passengers have died in a disastrous plane crash at Baramati today morning, and I am feeling a deep sense of loss.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 28, 2026
My condolences to his family including his uncle… - Jan 28, 2026 11:22 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: चश्मे और घड़ी से अजित पवार की हुई पहचान
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान हादसे के धमाके की वजह से 2 शव हवा में उड़ गए. हमने अजित पवार को चश्मे और घड़ी की मदद से पहचाना और उन्हें बाहर निकाला.
- Jan 28, 2026 11:15 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं: अखिलेश यादव
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजीत पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजीत पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद !
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2026
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/kN1zLOGQWK - Jan 28, 2026 11:11 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बारामती के रवाना हुईं सुप्रिया सुले और अजित पवार का परिवार
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का परिवार उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार दिल्ली से बारामती (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो चुके हैं।
- Jan 28, 2026 11:08 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित पवार के निधन पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत कई लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. अजित पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
- Jan 28, 2026 11:00 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है: सम्राट चौधरी
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के बारामती में हुई भीषण हवाई जहाज दुर्घटना में महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री एवं NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पवार जी सहित कई लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
- Jan 28, 2026 10:57 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: 'मैंने अपनी आँखों से यह सब देखा, यह बेहद दर्दनाक था', घटनास्थल से प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मैंने अपनी आँखों से यह सब देखा। यह बेहद दर्दनाक है। जब विमान नीचे उतर रहा था, तब ऐसा लग रहा था कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो ही गया। फिर उसमें विस्फोट हो गया। एक जोरदार धमाका हुआ। उसके बाद हम सब यहां दौड़े और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी। विमान में चार-पांच बार फिर विस्फोट हुए और भी लोग यहां आए और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग मदद नहीं कर पाए। अजित पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए बेहद दर्दनाक है। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता."
#WATCH | Crash landing in Baramati | Baramati, Maharashtra: An eyewitness at the spot says, "I saw it with my eyes. This is really painful. When the aircraft descended, it seemed it would crash, and it did crash. It then exploded. There was a massive explosion. After that, we… pic.twitter.com/fBQplnxHON
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 10:40 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: यह बहुत चौंकाने वाली और दुखद खबर: एचडी कुमारस्वामी
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की चार्टर प्लेन क्रैश में मौत पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "यह बहुत चौंकाने वाली और दुखद खबर है. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."
#WATCH | Delhi | On Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar's death in a charter plane crash, Union Minister HD Kumaraswamy says," It is very shocking and sad news. I express my condolences to his family." pic.twitter.com/4KH8eFfK4j
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 10:23 IST
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्लेन के लैंडिंग से पहले क्या हुआ था? प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
यहां पर पहुंची पुलिस की ओर से जानकारी गई है कि लैंडिंग के वक्त बारामती एयरपोर्ट पर यह विमान हादसा हुआ है. इसमें एयरक्राफ्ट क्रू भी शामिल थे. तीन शव बरामद कर लिए गए हैं. इन्हें अस्पताल भेजा गया है. जिनकी अभी पहचान होगी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों जानकारी दी है कि लैंडिंग करते वक्त कुछ गड़बड़ दिखा था. वास्तविक कारण क्या है कि इसकी जानकारी जल्द दी जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us