किसी से बोला तो तेजाब डाल दूंगा…60 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग से किया रेप, ऐसे पता चला कि पड़ोसी ही रेपिस्ट है

महाराष्ट्र पुलिस ने 60 साल के बुजुर्ग रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग नकाब पहनकर पीड़ित के घर में घुसा था, जब वह अकेली थी. पढ़ें रूह कंपा देने वाली पूरी घटना...

महाराष्ट्र पुलिस ने 60 साल के बुजुर्ग रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग नकाब पहनकर पीड़ित के घर में घुसा था, जब वह अकेली थी. पढ़ें रूह कंपा देने वाली पूरी घटना...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rape File Photo

File Photo

महाराष्ट्र पुलिस ने 60 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, बुजुर्ग व्यक्ति पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग लड़की के साथ बालात्कार किया है. आरोपी बुजुर्ग का नाम- जफर हनीफ खा है. आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. कहा किसी से कुछ बताया तो तुझ पर तेजाब फेंक दूंगा. घटना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अरे बाप रे…अंडरगार्मेट्ंस को लेकर इस एयरलाइंस ने जारी कर दी गाइडलाइन, जानकर हो जाएंगे हैरान

यह है पूरा मामला

मुंबई पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी. आरोपी ने यह देख लिया. इसके बाद बुजुर्ग ने नकाब से चेहरे को ढका और लड़की के घर पहुंच गया. घर पहुंचते ही उसने लड़की को दबोच लिया और रेप करने लगा. इसी दौरान आरोपी हनीफ का नकाब गिर गया, जिससे लड़की ने उसे पहचान लिया. पीड़ित अब बचने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी और हनीफ का नाम लेने लगी. 

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भी छाए PM मोदी: चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगले सप्ताह मिलूंगा, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

तेजाब से मारने की धमकी दी

पीड़िता की चीख-पुकार से आरोपी घबरा गया. उसने पीड़िता को चाकू दिखाई और कहा कि अगर किसी को कुछ बोला तो तेजाब फेंक दूंगा. चाकू से पीड़िता थोड़ी-मोड़ी घायल हो गई.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद उन्होंने थाने में कंप्लेन की, पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- Actress Breast Surgery: इंजेक्शन से जवान हुईं ये एक्ट्रेस, बाली उमर में बढ़ा लिया ब्रेस्ट साइज

राजस्थान से भी आया शर्मनाक मामला

दुष्कर्म का हैरान करने का एक मामला हाल में राजस्थान से भी सामने आया है. बूंदी जिले की एक लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि उसे टॉयलेट करने में बहुत दिक्कत होती है. माता-पिता ने देखा तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि पीड़िता के निजी अंगों के पास खून के धब्बे थे. बच्ची की उम्र महज सात साल है. उसके साथ मकान मालिक के बेटे ने रेप किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 24 साल है. मानसिक बीमार 24 साल के युवक ने सात साल की मासूम के साथ रेप किया. पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- Rohingya: रोहिंग्याओं की घुसपैठ रोकने के लिए एक्शन में मोदी सरकार, उठाए यह बड़े कदम

 

 

maharashtra mumbai rape NEWS
      
Advertisment