Maharana Sanga: महाराणा सांगा की वीरता का कुमार विश्वास ने किया बखान, 'एक्स' पर पोस्ट की शानदार कविता

मातृभूमि के रक्षक महाराणा सांगा इन दिनों चर्चा का विषय है. एक विपक्षी नेता ने उन्हें गद्दार और देशद्रोही बता दिया है. इस बीच, कुमार विश्वास ने एक कविता पोस्ट की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maharana Sanga Bravery Song by Kumar Vishwas today

Maharana Sanga (Photo: Social Media)

उत्तर प्रदेश के एक विपक्षी नेता ने महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की. विपक्षी नेता ने उन्हें देशद्रोही और गद्दार कहा. भाजपा और राजपूत समाज के लोगों में विवादित टिप्पणी के बाद से खासी नाराजगी है. भाजपा के कई नेताओं ने विपक्षी नेता की टिप्पणी की आलोचना की है. 

Advertisment

इस विवाद में अब कुमार विश्वास की एंट्री हो गई है. कुमार विश्वास ने कहा कि जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर सवाल किए हैं. कुमार ने सोशल मीडिया पर एक कविता साझा की और राणा सांगा की वीरता को दुनिया के समक्ष पेश की. 

पहले जानिए क्या है पूरा विवाद

दरअसल, राज्यसभा में एक विपक्षी नेता ने हाल में बाबर के मुद्दे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाबर ने राणा सांगा के निमंत्रण पर ही आक्रमण किया था. इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को बुलावा भेजा गया था. विपक्षी नेता ने महाराणा सांगा को इसी वजह से देशद्रोही और गद्दार कहा. भाजपा ने उनके बयान की कड़ी निंदा की. 

इस विवाद में कुमार विश्वास की भी एंट्री हो गई है. एक्स पोस्ट में उन्होंने कविता लिखी, जो कुछ इस तरह है…

“महाराणा सांगा”

जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,

शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,

मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,

उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।

उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,

उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,

इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,

उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है ॥

उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,

यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,

उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,

यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ॥

Kumar Vishwas
      
Advertisment